इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1603
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by LinkBlogs »

अभी बारिश का मौसम चल रहा है और आप भी बारिश से जुड़ी खबरें पढ़ ही रहे होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इससे जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कहीं बारिश में आनंद लेते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिलती है। कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया पर बारिश और उसके बाद की स्थिति के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हैरान कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी रेलवे स्टेशन का है। वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। वीडियो कब और किसी स्टेशन का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो सोशल मीडिया पर अभी काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो



इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sweta2023m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- अब बुलेट बोट चलेगी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रेलवे स्टेशन नहीं बोट स्टेशन है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भारतीय रेल ग्रामाीण सिंचाई नहर परियोजना है। चौथे यूजर ने लिखा- भाईयों थोड़ा संसोधन हुआ है, आज से यहां नाव निकलेगी। वहीं एक यूजर ने लिखा- दिमाग घूम गया थोड़ी देर के लिए।
Source: https://www.indiatv.in/viral/news/will- ... 05-1065369
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by manish.bryan »

सड़को का नवनिर्माण, नयी कॉलोनी का रेलवे स्टेशन के आस पास बसना, वह के भूमि के तल को ऊँचा कर देता है | स्टेशन पर कोई भी बदलाव जल्दी नही किया जाता है क्युकी पटरिया उखाड़ कर दुबारा नही लगायी जाती है| अब बरसात के दिनों में जब जलस्तर धरातल से बढेगा तो स्टेशन पर ऐसे बाढ़ जैसे दृश्य देखना आम बात हो जाएगी| रेलवे प्रशासन को इसे बारिश का नाम बता कर पल्ला नही झाड़ना चाहिये बल्कि इस विषय को गंभीरता से लेकर कोई निदान का उपाय मिलकर सोचना चाहिए|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Bhaskar.Rajni »

ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में कोई नहीं सोचता प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का पानी बीमारियां फैल सकता है।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Sonal singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:01 am ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में कोई नहीं सोचता प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का पानी बीमारियां फैल सकता है।
बड़ी हैरानी की बात है ट्रैक पर तो जबरदस्त पानी भरा हुआ है ट्रेन आएगी कहां से 😛😛 इस पर तो ट्रेन नहीं स्टीमर आना चाहिए। ट्रेन कहां से आ रही है। नाव आओ भी चलनी चाहिए आप पानी भरा हुआ है अच्छा खासा और पानी का बहाव भी खूब बढ़िया है। 😛पुलिस स्टेशन पर यात्री भी तो कोई नहीं है। 😂😂😂पर मजे की बात है अनाउंसमेंट प्रॉपर हो रहा है।
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Mon Dec 09, 2024 8:26 am
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:01 am ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में कोई नहीं सोचता प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का पानी बीमारियां फैल सकता है।
बड़ी हैरानी की बात है ट्रैक पर तो जबरदस्त पानी भरा हुआ है ट्रेन आएगी कहां से 😛😛 इस पर तो ट्रेन नहीं स्टीमर आना चाहिए। ट्रेन कहां से आ रही है। नाव आओ भी चलनी चाहिए आप पानी भरा हुआ है अच्छा खासा और पानी का बहाव भी खूब बढ़िया है। 😛पुलिस स्टेशन पर यात्री भी तो कोई नहीं है। 😂😂😂पर मजे की बात है अनाउंसमेंट प्रॉपर हो रहा है।
ऐसे ही पानी भर जाता है हर जगह पर तो अब यह यहां पर भर गया वैसे मैंने एक बार एक मालगाड़ी को ट्रैक पर चलते हुए देखा था वह ऐसे ही पानी में से इतना अच्छा व्यू बना कर जा रही थी ऐसा लग रहा था जैसे स्टीम बचा रहा हो और किसी ने बहुत वीडियो भी सुंदर बनाई थी। यहां पर जो अनाउंसमेंट हो रही है वह शायद पैसे पैसेंजर्स को बुलाने के लिए ही हो रही है कि आ जाओ सुंदर नजारा देखो😂😂😂
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Suman sharma »

स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है क्योंकि ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है।कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया पर बारिश और उसके बाद की स्थिति के वीडियो वायरल होते रहते हैं
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Bhaskar.Rajni »

Suman sharma wrote: Tue Dec 10, 2024 7:38 am स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है क्योंकि ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है।कुल मिलाकर बात यह है कि सोशल मीडिया पर बारिश और उसके बाद की स्थिति के वीडियो वायरल होते रहते हैं
हमारे अलीगढ़ में तो ऐसी नॉर्मल सी बात ही है कि हर जगह पर पानी भर जाता है बरसात के दिनों में यह कहां का वीडियो है यह तो नहीं पता लेकिन हमारे अलीगढ़ में तो ऐसा ही होता है जगह-जगह पर पानी होता है और हमें यह बड़ी नॉर्मल सी ही बात लगती है क्योंकि बचपन से ऐसा ही देखा है हां लेकिन ट्रैक पर पानी मैंने पहली बार देखा इस वीडियो के माध्यम से मजा लेना चाहिए हर परिस्थिति का
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Bhaskar.Rajni »

Sonal singh wrote: Mon Dec 09, 2024 8:26 am
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:01 am ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में कोई नहीं सोचता प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का पानी बीमारियां फैल सकता है।
बड़ी हैरानी की बात है ट्रैक पर तो जबरदस्त पानी भरा हुआ है ट्रेन आएगी कहां से 😛😛 इस पर तो ट्रेन नहीं स्टीमर आना चाहिए। ट्रेन कहां से आ रही है। नाव आओ भी चलनी चाहिए आप पानी भरा हुआ है अच्छा खासा और पानी का बहाव भी खूब बढ़िया है। 😛पुलिस स्टेशन पर यात्री भी तो कोई नहीं है। 😂😂😂पर मजे की बात है अनाउंसमेंट प्रॉपर हो रहा है।
सोनल कितना मजा आए ना ऐसी परिस्थिति हो और हम दोनों साथ हो तो सबसे पहले तो हम जमजम कर हंस ही लेंगे उसके बाद सोचेंगे कि क्या किया जाए नाव मंगाई जाए कि एरोप्लेन मंगवाया जाए वैसे पानी में से गुजर कर जाना भी मजेदार रहेगा एक तरफ कोई वीडियो बना रहा हो और दूसरी तरफ हमारे लिए कल कोई नए जूते लेकर खड़ा हो और हम वह पुराने जूते फेंक दें और नए जूते फेंकने ऐसी स्थिति में ऐसे पानी से गुजर के जाना मैं तो बहुत पसंद करूंगी
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Wed Aug 07, 2024 5:09 pm सड़को का नवनिर्माण, नयी कॉलोनी का रेलवे स्टेशन के आस पास बसना, वह के भूमि के तल को ऊँचा कर देता है | स्टेशन पर कोई भी बदलाव जल्दी नही किया जाता है क्युकी पटरिया उखाड़ कर दुबारा नही लगायी जाती है| अब बरसात के दिनों में जब जलस्तर धरातल से बढेगा तो स्टेशन पर ऐसे बाढ़ जैसे दृश्य देखना आम बात हो जाएगी| रेलवे प्रशासन को इसे बारिश का नाम बता कर पल्ला नही झाड़ना चाहिये बल्कि इस विषय को गंभीरता से लेकर कोई निदान का उपाय मिलकर सोचना चाहिए|
मनीष जी नजरा तो बहुत मजेदार है मुझे तो इसे देखकर अच्छा लग रहा है आप चाहे प्रशासन की कोई गलती है या जिसने बनाया है उसकी या यह नीची जगह है उसकी लेकिन देखी तो सही कितना अच्छा व्यू लग रहा है। नाव चलाई जा सकती है और रील भी बनाई जा सकती है रील वैसे बहुत वायरल होगी ऐसे पानी में यदि नाव चलाई जाए और उसे पर बैठकर ट्रेन तक पहुंच जाए। और उसे एक शीर्षक दे दिया जाए
" ट्रेन तक पहुंचाने के लिए लिया नाव का सहारा"
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: इस स्टेशन पर ट्रेन चलकर आएगी या तैरकर? Video देखकर आपके मन में उठेगा यही सवाल

Post by Sonal singh »

Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 12:50 pm
Sonal singh wrote: Mon Dec 09, 2024 8:26 am
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:01 am ट्रेन का ट्रैक पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है। स्टेशन पर थोड़ा बहुत पानी होता तो हैरान नहीं होती मगर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई तक पानी भरा हुआ है और वह बह रहा है। यात्रियों को होने वाली परेशानी के बारे में कोई नहीं सोचता प्रशासन को ईश्वर ध्यान देना चाहिए क्योंकि बरसात का पानी बीमारियां फैल सकता है।
बड़ी हैरानी की बात है ट्रैक पर तो जबरदस्त पानी भरा हुआ है ट्रेन आएगी कहां से 😛😛 इस पर तो ट्रेन नहीं स्टीमर आना चाहिए। ट्रेन कहां से आ रही है। नाव आओ भी चलनी चाहिए आप पानी भरा हुआ है अच्छा खासा और पानी का बहाव भी खूब बढ़िया है। 😛पुलिस स्टेशन पर यात्री भी तो कोई नहीं है। 😂😂😂पर मजे की बात है अनाउंसमेंट प्रॉपर हो रहा है।
ऐसे ही पानी भर जाता है हर जगह पर तो अब यह यहां पर भर गया वैसे मैंने एक बार एक मालगाड़ी को ट्रैक पर चलते हुए देखा था वह ऐसे ही पानी में से इतना अच्छा व्यू बना कर जा रही थी ऐसा लग रहा था जैसे स्टीम बचा रहा हो और किसी ने बहुत वीडियो भी सुंदर बनाई थी। यहां पर जो अनाउंसमेंट हो रही है वह शायद पैसे पैसेंजर्स को बुलाने के लिए ही हो रही है कि आ जाओ सुंदर नजारा देखो😂😂😂
पानी भी तो कितना भरा हुआ है रेलवे ट्रैक पर इसमें ट्रेन को क्या पता चलेगा कि कहां जाना है ट्रेन पता ना पटरी पता बस अनाउंसमेंट हो रही है की ट्रेन आ रही है एक कुत्ता घूम रहा है खाली ऐसा लग रहा है यहां ट्रेन नहीं स्टीमर चलना चाहिए स्थिति तो ऐसी बनी है कि जिसको तो देखकर यह हैरानी हो रही है कि आदमी जाए कि ना जाए। जो कहीं जाने की सोच भी रहा होगा वह भी एक वापस चला जाएगा भैया मैं नजर मुझे तैरना नहीं आता 😂😂😂
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”