PAN को Aadhaar से लिंक करने की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है। PAN को Aadhaar से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 थी। 1 जुलाई, 2023 से, केंद्र सरकार इनएक्टिव PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए ₹1,000 का जुर्माना वसूल रही है।
1 जुलाई, 2023 से 31 जनवरी, 2024 तक सरकार ने कुल ₹601.97 करोड़ का जुर्माना एकत्र किया है।
क्या आपका PAN और Aadhaar लिंक है या नहीं? यदि नहीं, तो आप जुर्माना चुकाकर इसे कैसे लिंक कर सकते हैं?
PAN-Aadhaar लिंक स्थिति कैसे चेक करें?
Step-1: ई-फाइलिंग पोर्टल पर Quick Links सेक्शन में Aadhaar Status पर क्लिक करें।
Step-2: अपना PAN और Aadhaar नंबर दर्ज करें, फिर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें।
सफलता पूर्वक सत्यापन के बाद, आपके लिंक Aadhaar स्थिति के बारे में एक संदेश दिखाया जाएगा। यह आपको जानकारी देगा कि आपका PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है या नहीं।
SMS के जरिए कैसे पता करें?
PAN कार्ड को Aadhaar से लिंक होने की स्थिति जानने के लिए, UIDPAN <12 अंकों का Aadhaar नंबर> <10 अंकों का Permanent Account Number> टाइप करें। यदि आपका PAN कार्ड Aadhaar से लिंक है, तो आपको संदेश मिलेगा 'Aadhaar... is already associated with PAN (number) in ITD database'। अन्यथा, आपका PAN कार्ड Aadhaar से लिंक नहीं है।
अगर लिंक नहीं है तो जुर्माना कैसे चुकाएं
• Step-1: ई-फाइलिंग पोर्टल होम पेज पर जाएं और Quick Links सेक्शन में Link Aadhaar पर क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके Profile सेक्शन में Link Aadhaar पर क्लिक करें।
• Step-2: अपना PAN और Aadhaar नंबर दर्ज करें।
• Step-3: Continue Payment through e-Pay Tax पर क्लिक करें।
• Step-4: अपना PAN और मोबाइल नंबर दर्ज करें ताकि OTP प्राप्त हो सके।
• Step-5: OTP सत्यापन के बाद, आपको e-Pay Tax पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
• Step-6: Income Tax tile पर Proceed पर क्लिक करें।
• Step-7: संबंधित assessment year और payment type Other Receipts (500) का चयन करें और Continue पर क्लिक करें।
• Step-8: अब, challan जनरेट हो जाएगा। अगली स्क्रीन पर, आपको भुगतान का तरीका चुनना होगा। भुगतान का तरीका चुनने के बाद, आप बैंक की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां आप भुगतान कर सकते हैं।
फीस का भुगतान करने के बाद, आप e-filing पोर्टल पर अपना Aadhaar PAN से लिंक कर सकते हैं।
PAN-Aadhaar Link: सरकार ने ₹600 करोड़ का जुर्माना वसूला, अपनी PAN और Aadhaar लिंक स्थिति चेक करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
- Posts: 709
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: PAN-Aadhaar Link: सरकार ने ₹600 करोड़ का जुर्माना वसूला, अपनी PAN और Aadhaar लिंक स्थिति चेक करें।
पैन को आधार से लिंक करना इसलिए भी जरुरी है क्युकी कई बार लोग एक से अधिक पैन कार्ड का इस्तेमाल टैक्स चोरी या फाइनेंशियल धोखाधड़ के लिए करते हैं। आधार से पैन लिंक करने से सरकार को एक व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही पैन रखने की गारंटी मिलती है, जिससे फ्रॉड की संभावनाएं कम होती हैं।
-
- ब्रह्मचर्य से गृहस्थ की ओर की तैयारी...!!
- Posts: 47
- Joined: Mon Dec 09, 2024 11:40 am
Re: PAN-Aadhaar Link: सरकार ने ₹600 करोड़ का जुर्माना वसूला, अपनी PAN और Aadhaar लिंक स्थिति चेक करें।
पैन और आधार दोनों ही आईडी बनवाना और इनको लिंक करवाना बहुत ही जरूरी है मगर हमारे देश में काफी लोगों का अभी आधार भी सही से नहीं बना है
अपने आधार में जो भी त्रुटियां हो उन्हें सही कराए अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं पान कार्ड बनवाए आधार से वो भी लिंक कराएं जिन बच्चों का आधार नहीं बना हो बनवाए बहुत हो जरूरी है अपनी पहचान का केवल प्रमुख आईडी आधार कार्ड जल्द ही लिंक कर ले अन्यथा सरकार जुर्माना वसूलेगी
अपने आधार में जो भी त्रुटियां हो उन्हें सही कराए अपना मोबाइल नंबर लिंक कराएं पान कार्ड बनवाए आधार से वो भी लिंक कराएं जिन बच्चों का आधार नहीं बना हो बनवाए बहुत हो जरूरी है अपनी पहचान का केवल प्रमुख आईडी आधार कार्ड जल्द ही लिंक कर ले अन्यथा सरकार जुर्माना वसूलेगी