Paris Olympics Day 2 Schedule: आज भारत को मिल सकता है पदक, जानें दूसरे दिन इंडिया का पूरा शेड्यूल

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Paris Olympics Day 2 Schedule: आज भारत को मिल सकता है पदक, जानें दूसरे दिन इंडिया का पूरा शेड्यूल

Post by LinkBlogs »

Paris Olympics 2024 Day 2 Schedule: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें भारत के लिए पहला दिन काफी अच्छा रहा. पहले दिन भारत को बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी और महिला शूटिंग के मैच में जीत मिली है. वही पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भी भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले है.

जहां पहले दिन मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम एक्शन में दिखी तो वही दूसरे दिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू खेलते हुए दिखाई देंगी. वही पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने वाली मनु भाकर पदक के लड़ाई करते हुए नजर आएगी. पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारत के बैडमिंटन, निशानेबाजी, नौकायन, टेबल टेनिस, तैराकी और तीरंदाजी का खेल देखने को मिलेगा.

पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के दूसरे दिन रविवार का भारतीय कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार होगा

बैडमिंटन :

महिला एकल (ग्रुप चरण): पीवी सिंधू बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक (मालदीव), दोपहर 12:50 बजे से

पुरुष एकल (ग्रुप चरण): एचएस प्रणय बनाम फैबियान रोथ (जर्मनी), रात आठ बजे

निशानेबाजी :

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे

नौकायन :

पुरुष एकल स्कल (रेपेचेज दो): बलराज पंवार, दोपहर 1.18 बजे

टेबल टेनिस :

महिला एकल (दूसरा दौर): श्रीजा अकुला बनाम क्रिस्टीना कालबर्ग (स्वीडन) – दोपहर 12.15 बजे से

महिला एकल (दूसरा दौर): मनिका बत्रा बनाम अन्ना हर्से (ग्रेट ब्रिटेन) – दोपहर 12.15 बजे से

पुरुष एकल (दूसरा दौर): शरथ कमल बनाम डेनी कोजुल (स्लोवेनिया) – दोपहर 3.00 बजे से

तैराकी :

पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक (हीट 2): श्रीहरि नटराज – दोपहर 3.16 बजे

महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल (हीट 1): धीनिधि देसिंगु – दोपहर 3.30 बजे

तीरंदाजी :

महिला टीम (क्वार्टर फाइनल): भारत (अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी) बनाम फ्रांस/नीदरलैंड – शाम 5.45 बजे

महिला टीम (सेमीफाइनल): शाम 7.17 बजे से

महिला टीम (पदक चरण के मैच): रात 8.18 बजे से
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... n-7119274/
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”