भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर गलती से लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1569
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर गलती से लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

Post by LinkBlogs »

न्यूयॉर्कः अमेरिका में आयोजित भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स गलती से बार-बार पाकिस्तान का नाम लेते रहे। तभी एक भारतीय को गुस्सा आ गया। वह भारतीय मेयर पर फिर जोर से चिल्लाया और उनकी बोलती बंद कर दी। भारतीय ने न्यूयॉर्क के मेयर को उनकी गलती का एहसास करा दिया। तब मेयर एरिक एडम्स पूरी तरह चुप हो गए। दरअसल एरिक एडम्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्वींस में आयोजित एक समारोह में अपने भाषण में कई बार भारत को गलती से ‘पाकिस्तान’ कहकर संबोधित किया। इससे एक भारतीय उन पर भड़क गया। भारतीय ने चिल्लाकर कहा कि पाकिस्तान नहीं, भारत की बात हो रही।

एडम्स शनिवार को क्वींस में आयोजित ‘इंडिया डे परेड’ में शामिल हुए थे। उन्होंने जिस मंच से प्रवासी समुदाय को संबोधित किया, उसे भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंग वाले गुब्बारों से सजाया गया था और उस पर एक बैनर लगा था, जिस पर लिखा था ‘‘मेयर एडम्स सेलिब्रेट्स द इंडियन कम्युनिटी।’’ समारोह में एडम्स खुद भी भारत के रंग में रंगे दिखाई दिए। उन्होंने भारत और अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज थामा हुआ था। वह चारों तरफ से भारतीय समुदाय के लोगों से घिरे हुए थे, जो भारत का झंडा हवा में लहरा रहे थे। इन सब के बावजूद एडम्स ने जब अपना संबोधन शुरू किया, तो उन्होंने तीन बार भारत की जगह गलती से पाकिस्तान का नाम लिया।

एडम्स ने क्या कहा?
एडम्स ने कहा, ‘‘हमने इस सप्ताह की शुरुआत में बॉलिंग ग्रीन में ध्वज लहराया। बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोग कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ये वे पाकिस्तानी अधिकारी हैं, जो आगे बढ़ रहे हैं, जिनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और जो लगातार दिखा रहे हैं कि जन सुरक्षा हमारी समृद्धि के लिए अहम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यहां बुलाने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। मैं इस समुदाय को बहुत समय से जानता हूं, छोटे पाकिस्तान और क्वींस से, छोटे पाकिस्तान और ब्रुकलिन से, आप हमारे शहर की एक प्रमुख नींव हैं, तो चलिए आपकी आज़ादी का जश्न मनाते है।’’ तभी भीड़ में से किसी ने चिल्लाकर कहा ‘भारत’ , ‘भारत की बात हो रही है। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/us/new-yor ... 18-1068481
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर गलती से लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

Post by johny888 »

यह मामला खासतौर पर चर्चा में इसलिए आया क्योंकि यह दो लगातार स्वतंत्रता दिवस समारोहों के संदर्भ में हुआ था। एडम्स ने इससे पहले 15 अगस्त को मैनहटन में भारत के झंडे को फहराने के समारोह में हिस्सा लिया था।
Kunwar ripudaman
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 481
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर गलती से लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

Post by Kunwar ripudaman »

हां, न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में गलती से कई बार भारत की जगह पाकिस्तान का नाम लिया था. तब एक भारतीय ने मेयर पर चिल्लाकर उनकी बोलती बंद कर दी थी
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: भारत के स्वतंत्रता समारोह में न्यूयॉर्क के मेयर गलती से लेते रहे पाकिस्तान का नाम, तभी एक भारतीय ने कर दी बोलती बंद

Post by Bhaskar.Rajni »

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्वींस में आयोजित एक समारोह में अपने भाषण में कई बार भारत को गलती से 'पाकिस्तान' कहकर संबोधित किया। इससे एक भारतीय उन पर भड़क गया। भारतीय ने चिल्लाकर कहा कि पाकिस्तान नहीं, भारत की बात हो रही।वह चारों तरफ से भारतीय समुदाय के लोगों से घिरे हुए थे, जो भारत का झंडा हवा में लहरा रहे थे। इन सब के बावजूद एडम्स ने जब अपना संबोधन शुरू किया, तो उन्होंने तीन बार भारत की जगह गलती से पाकिस्तान का नाम लिया।
अब भाई भड़काना तो बनता ही है। 😡😡😡😡
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”