गाजा पर फिर इजरायल ने कर दिया बड़ा हमला, 19 लोगों की मौत के बाद संघर्ष विराम की ओर दौड़ा अमेरिका

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1569
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

गाजा पर फिर इजरायल ने कर दिया बड़ा हमला, 19 लोगों की मौत के बाद संघर्ष विराम की ओर दौड़ा अमेरिका

Post by LinkBlogs »

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी): गाजा में बीती इजरायल ने फिर एक बड़ा हमला कर दिया है। इसमें 6 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है। गाजा पर लगातार हो रहे ऐसे घातक इजरायली हमलों से अब अमेरिका भी परेशान है। ऐसे में वह जल्द से जल्द सीजफायर चाहता है। इसलिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन महीनों से जारी जटिल वार्ताओं के बाद एक संघर्ष विराम समझौता कराने के उद्देश्य से आज पश्चिम एशिया के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका तत्काल युद्ध विराम पर जोर दे रहा है। ताकि आम फिलिस्तीनियों की मौत को रोका जा सके।

बता दें कि दोहा में दो दिन की वार्ता के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी मध्यस्थ देश मिस्र और कतर समझौता कराने के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों ने समझौते को लेकर सावधानीपूर्वक आशा व्यक्त की है, लेकिन हमास ने लड़ाई जारी रखने के संकेत दिए हैं। अल अक्सा अस्पताल के अनुसार इजरायल ने नए सिरे से बमबारी करते हुए रविवार तड़के दीर अल-बलाह में एक मकान पर हमला किया, जिसमें एक महिला और उसके 6 बच्चों की मौत हो गई। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक संवाददाता ने अस्पताल में शवों की गिनती की है।

रिहाइशी इमारत पर हुआ हमला
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उत्तरी शहर जबालिया में एक रिहायशी इमारत के दो अपार्टमेंट पर हमला हुआ, जिसमें दो पुरुषों, एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई। अवदा अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में हुए एक और हमले में चार लोगों की मौत हो गई। नासिर अस्पताल के मुताबिक शनिवार देर रात दक्षिणी शहर खान यूनिस के निकट हुए एक हमले में दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। युद्ध रोकने के लिए महीनों से जारी प्रयासों को पिछले महीने दो शीर्ष चरमपंथियों की निशाना बनाकर हत्या किए जाने के बाद अधिक बल मिला है। दोनों चरमपंथियों की हत्या का इल्जाम इजराइल पर लगा है। दूसरी ओर ईरान तथा हिज्बुल्ला ने दोनों चरमपंथियों की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया है, जिससे मध्यपूर्व में पूर्ण युद्ध की आशंका बढ़ गई है। (एपी)
Source: https://www.indiatv.in/world/around-the ... 18-1068583
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: गाजा पर फिर इजरायल ने कर दिया बड़ा हमला, 19 लोगों की मौत के बाद संघर्ष विराम की ओर दौड़ा अमेरिका

Post by johny888 »

गाजा पर हो रहे हमले के लिए वो खुद ही ज़िम्मेदार है। मगर जिस तरह से कुछ आतंकवादियों के वजह से ये युद्ध शुरू हुआ है उसने अब एक भयंकर रूप ले लिया था जिससे बेक़सूर बच्चे और आम आदमी को अपनी जान गवानी पड़ी। युद्ध किसी भी मसले का हल नहीं होता पर इजराइल जैसे देश को कोई छेड़ेगा तो वो चुप नहीं बैठ सकता।
Kunwar ripudaman
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 472
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: गाजा पर फिर इजरायल ने कर दिया बड़ा हमला, 19 लोगों की मौत के बाद संघर्ष विराम की ओर दौड़ा अमेरिका

Post by Kunwar ripudaman »

इजरायल का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ताओं के लिए काहिरा जाएगा, जबकि सोमवार को ब्लिंकन की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की संभावना है। हमास ने निकट भविष्य में समझौता होने को लेकर संदेह जताया है। हमास ने कहा है कि नवीनतम प्रस्ताव पिछले प्रस्ताव से काफी अलग है, जिसे उसने स्वीकार लिया था।
Suman sharma
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 84
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: गाजा पर फिर इजरायल ने कर दिया बड़ा हमला, 19 लोगों की मौत के बाद संघर्ष विराम की ओर दौड़ा अमेरिका

Post by Suman sharma »

बीती इजरायल ने फिर एक बड़ा हमला कर दिया है। इसमें 6 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है। गाजा पर लगातार हो रहे ऐसे घातक इजरायली हमलों से अब अमेरिका भी परेशान है। ऐसे में वह जल्द से जल्द सीजफायर चाहता है। इसलिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन महीनों से जारी जटिल वार्ताओं के बाद एक संघर्ष विराम समझौता कराने के उद्देश्य से आज पश्चिम एशिया के लिए रवाना हो गए हैं
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”