INDIA गठबंधन: 'INDIA गठबंधन में दरार'? Mamata Didi के बीच नेतृत्व संघर्ष में राहुल गांधी, ठाकरे की शिवसेना का गूगल।

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1608
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

INDIA गठबंधन: 'INDIA गठबंधन में दरार'? Mamata Didi के बीच नेतृत्व संघर्ष में राहुल गांधी, ठाकरे की शिवसेना का गूगल।

Post by LinkBlogs »

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की विफलता के कारण अब यह मांग उठ रही है कि कांग्रेस की नेतृत्व जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee को सौंप दी जाए।

Mamata didi ने सीधे राहुल गांधी की नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं, जिसके कारण गठबंधन में टूट का खतरा बढ़ गया है। महत्वपूर्ण यह है कि ठाकरे की शिवसेना ने भी कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए Mamata didi के नेतृत्व का समर्थन किया है, जिससे कांग्रेस और विशेष रूप से राज्य में Maha Vikas Aghadi की स्थिति गंभीर संकट में आ गई है।

यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कांग्रेस इन सभी घटनाओं पर क्या कदम उठाती है। हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा परिणामों के बाद India Alliance के भीतर मतभेद उभरने लगे हैं।

Tags:
Stayalive
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 487
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: INDIA गठबंधन: 'INDIA गठबंधन में दरार'? Mamata Didi के बीच नेतृत्व संघर्ष में राहुल गांधी, ठाकरे की शिवसेना का गूगल।

Post by Stayalive »

कालयन बनर्जी ने कहा, "व्यक्तिगत अहंकार से प्रेरित नहीं होना चाहिए। सिर्फ इसलिये कि ममता बनर्जी INDIA ब्लॉक की नेता बन गई हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं। कांग्रेस की समस्या यह है कि वे विपक्षी नेताओं से लगातार डरते हैं। अब उन्हें यह एहसास हो रहा होगा कि 1997 में ममता बनर्जी को किनारे करने की उनकी गलती क्या थी।"

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति अपनी समर्थन की पुष्टि करते हुए, उन्होंने जोर देते हुए कहा, "INDIA ब्लॉक में कोई भी उनकी बराबरी नहीं कर सकता। वह सबसे बेहतरीन हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "ममता बनर्जी ने अकेले ही CPI(M) को हराया। वह परिस्थितियों के अनुसार खुद को साबित करने की काबिलियत रखती हैं, जबकि कांग्रेस ने बार-बार विपक्ष को नेतृत्व देने में विफलता दिखाई है।"

साफ कहूं तो, अगर विपक्ष वास्तव में BJP को हराना चाहता है तो मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: INDIA गठबंधन: 'INDIA गठबंधन में दरार'? Mamata Didi के बीच नेतृत्व संघर्ष में राहुल गांधी, ठाकरे की शिवसेना का गूगल।

Post by Suman sharma »

नरेंद्र मोदी को 2024 में सत्ता की हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन का गठन किया था. इंडिया गठबंधन की बुनियाद रखी जा रही थी तो टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी उसमें शामिल थी, लेकिन चुनाव से पहले टीएमसी ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से अलग चुनाव लड़ा था।ऐसे में देखना है कि क्या ममता बनर्जी कांग्रेस से इंडिया गठबंधन की अगुवाई को छीन पाती हैं या नहीं?
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: INDIA गठबंधन: 'INDIA गठबंधन में दरार'? Mamata Didi के बीच नेतृत्व संघर्ष में राहुल गांधी, ठाकरे की शिवसेना का गूगल।

Post by Sonal singh »

इंडिया गठबंधन में दरार आना कोई बड़ी बात नहीं है ममता दीदी अलग होना चाह रही है उधर उद्धव ठाकरे अलग होना चाह रहे हैं बीजेपी के आगे चोर चोर मौसेरे भाइयों ने बनाया था एक तोला नहीं चल पाया अभी तक कोई उसका भी मैला सब रह गई एक ही स्टेज पर हाथ उठा कर खड़े इलेक्शन में हो गई हर अब इंडिया गठबंधन जो बनाया था अब उसमें आ गई है दरार ममता में हुई तकरार ममता चल रही है साइड में लेकर अपने को आर्य पर उद्धव ठाकरे के हो गए निराशा अब जा रहे हैं बीजेपी की विचारधारा के साथ अब क्या होगा अरविंद केजरीवाल ने ठाना है कि दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़के जीत कर दिखाना है इंडिया गठबंधन कहां हुआ यह तो ठाकुरों का गठबंधन हुआ था जो हो गया है अब आर पार
Post Reply

Return to “राजनीति”