कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Realrider »

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिग्विजय ने इस बारे में अपने सोशल मीडिय X हैंडल पर अपडेट जारी किया है और कहा है कि वह अब कुछ दिनों तक किसी से भी नहीं मिल पाएंगे।

5 दिनों तक आराम करने की सलाह
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कोविड के बारे में जानकारी देते हुए कहा- "मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।"




कुछ दिन पहले बेटे के घर में हुई थी चोरी
कुछ ही दिनों पहले दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के VVIP इलाके में मौजूद निवास पर चोरी की घटना सामने आई थी। चोरी की ये घटना राजधानी भोपाल के सबसे ज्यादा पॉश और वीवीआईपी इलाका माने जाने वाले चार इमली क्षेत्र में हुई थी। चार इमली इलाके में डिप्टी सीएम समेत तमाम बड़े मंत्री, आईएएस और आईपीएस ऑफिसर भी रहते हैं।

भड़के थे दिग्विजय सिंह
बेटे जयवर्धन सिंह के घर में चोरी की घटना पर दिग्विजय सिंह भड़क उठे थे। दिग्विजय सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस को कटघरे में खड़ा किया था। दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा था- "जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। ⁦जयवर्धन के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गयी। ⁦CP_Bhopal⁩ क्या उम्मीद करें?"
Source: https://www.indiatv.in/india/politics/c ... 20-1068941

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by manish.bryan »

आजकल कांग्रेसी नेताओं को तो वैसे भी कोई पूछने वाला नहीं है और इसी भी दिग्विजय सिंह का एक दमदार बयान कि उन्होंने कोरोना हो गया है और 5 दिन के लिए किसी से भी किसी तरह का मिल-जुल नहीं रखेंगे।

मुझे नहीं लगता चुनाव के बाद उनकी किसी भी तरह से पूछ फर्क हुई होगी लेकिन यह तय है कि दिग्विजय सिंह काम है काम जो रोल दिग्विजय सिंह के लिए सोच रहा था वह अब दूर की कौड़ी हो जाएगी।

डिवीजन सिंह बहुत अच्छे नेता हैं जो अक्सर सहज भाषा में ही बात करते हैं लेकिन गलत पार्टी के चुनाव और दो तीनों पर झंडा गाड़ना संभव नहीं हो सकता है। यह राजनीतिक कुशल दिग्विजय सिंह भली भाती जानते हैं अब आने वाले समय में वह क्या कम लेते हैं यह देखना बड़ा रोमांचक होगा।

हालांकि दिग्विजय सिंह की कोरोना की पुष्टि करना उनके प्रशंसकों को उनसे जुड़े रखेगा और उनके सभी सदस्य उन्हें सहानुभूति प्रदान करेंगे।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Ambrishmishra
बड़ा हो रिया हूं।
Posts: 10
Joined: Mon Nov 04, 2024 1:01 pm

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Ambrishmishra »

कांग्रेस पार्टी फिलहाल इस समय एक डूबते हुए नव की तरह है जो इस समय पूरे देश में लगभग हर चुनाव में बिल्कुल पूरी तरह से फेल हो रही है और इसी का रोना दिग्विजय सिंह गा रहे हैं उनको कोरोना नहीं रोना हो गया है अपने भारत में इस समय कहीं भी कोरोना के केस नहीं सुनने को मिल रहे हैं और अगर ऐसे में दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि हमको कोरोना हो गया है तो उनको कोरोना नहीं रोना हो गया है क्योंकि हर तरफ से कांग्रेस पार्टी फेल हो रही है, हमारी बातों से अगर किसी को तकलीफ हो तो हम उसे क्षमा चाहते हैं धन्यवाद
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 941
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by manish.bryan »

सभी तरह के चुनाव में पटकनी खाने के बाद कांग्रेस पार्टी का हाल इस समय बहुत बुरा है और दिग्विजय सिंह जो समाचारों की सुर्खियों में आए दिन बने रहते थे स्वयं को अंडरग्राउंड रहने का फैसला लिया है और इसी बीच उन्हें कोरोना भी हो गया है तो दो-तीन महीने किसी न किसी बहाने से वह मुंह छुपाते ही करेंगे।

कांग्रेस में इस समय एक प्रमुख चेहरा होना बहुत ही आवश्यक है राहुल गांधी का चेहरा क्या कर सकता है वह हम पिछले 15 सालों से अच्छी रहे हैं तो भैया जरूरी हो गया है की एक मजबूत चेहरा पार्टी का निकाल कर आए और सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के उत्थान के विषय में कार्य करें।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:00 pm सभी तरह के चुनाव में पटकनी खाने के बाद कांग्रेस पार्टी का हाल इस समय बहुत बुरा है और दिग्विजय सिंह जो समाचारों की सुर्खियों में आए दिन बने रहते थे स्वयं को अंडरग्राउंड रहने का फैसला लिया है और इसी बीच उन्हें कोरोना भी हो गया है तो दो-तीन महीने किसी न किसी बहाने से वह मुंह छुपाते ही करेंगे।

कांग्रेस में इस समय एक प्रमुख चेहरा होना बहुत ही आवश्यक है राहुल गांधी का चेहरा क्या कर सकता है वह हम पिछले 15 सालों से अच्छी रहे हैं तो भैया जरूरी हो गया है की एक मजबूत चेहरा पार्टी का निकाल कर आए और सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के उत्थान के विषय में कार्य करें।
कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ ही नहीं आती है कि राहुल गांधी के सिवाय भी कोई और विकल्प हो सकता है वह तुले हुए हैं राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाने की दौड़ में और एक राहुल जी हैं जिन्हें मोदी जी को कोसन से फुर्सत ही नहीं मिलती अब उन्हें मोदी जी से फुर्सत मिले तो वह कुछ और सीखें ,कुछ होमवर्क करें और पार्टी को कुछ आगे लेकर जाएं।
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Sonal singh »

कांग्रेस के कर्तावर नेता दिग्विजय सिंह को फिलहाल न्यूज़ मिल रही है कि उनको कोरोना हुआ है कोरोना सच में हुआ है कि महाराष्ट्र मैं हर की वजह से कोरोना का बहाना तो नहीं है कि मीडिया के सामने कुछ सवालों के जवाब देने पड़ेंगे दिग्विजय सिंह किस संगठन पार्टी शिवसेना उत्सव गुटके संजय रावत बोल रहे हैं कि यह बीजेपी नहीं जीती है इसमें कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Suman sharma »

manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:00 pm सभी तरह के चुनाव में पटकनी खाने के बाद कांग्रेस पार्टी का हाल इस समय बहुत बुरा है और दिग्विजय सिंह जो समाचारों की सुर्खियों में आए दिन बने रहते थे स्वयं को अंडरग्राउंड रहने का फैसला लिया है और इसी बीच उन्हें कोरोना भी हो गया है तो दो-तीन महीने किसी न किसी बहाने से वह मुंह छुपाते ही करेंगे।

कांग्रेस में इस समय एक प्रमुख चेहरा होना बहुत ही आवश्यक है राहुल गांधी का चेहरा क्या कर सकता है वह हम पिछले 15 सालों से अच्छी रहे हैं तो भैया जरूरी हो गया है की एक मजबूत चेहरा पार्टी का निकाल कर आए और सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के उत्थान के विषय में कार्य करें।
अरे भाई कोई बीमार भी हो सकता है किसी की बीमारी पर भी मजाक और टिप्पणी बड़ी यह तो ठीक बात नहीं है अगर कांग्रेस को भाजपा के सामने आना है तो बस मजबूती के साथ आना होगा राहुल गांधी बहुत अच्छी छविके साथ सामने आ रहे हैं और उन्होंने अपने आप को पॉलिश कर लिया है और वह अब साबित कर सकते हैं कि वह एक सफल नेता है वह आगे आने वाले प्रधानमंत्री हो सकते हैं
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना, बोले- फिलहाल किसी से मिल नहीं पाऊंगा

Post by Suman sharma »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 3:29 pm
manish.bryan wrote: Fri Nov 15, 2024 2:00 pm सभी तरह के चुनाव में पटकनी खाने के बाद कांग्रेस पार्टी का हाल इस समय बहुत बुरा है और दिग्विजय सिंह जो समाचारों की सुर्खियों में आए दिन बने रहते थे स्वयं को अंडरग्राउंड रहने का फैसला लिया है और इसी बीच उन्हें कोरोना भी हो गया है तो दो-तीन महीने किसी न किसी बहाने से वह मुंह छुपाते ही करेंगे।

कांग्रेस में इस समय एक प्रमुख चेहरा होना बहुत ही आवश्यक है राहुल गांधी का चेहरा क्या कर सकता है वह हम पिछले 15 सालों से अच्छी रहे हैं तो भैया जरूरी हो गया है की एक मजबूत चेहरा पार्टी का निकाल कर आए और सर्वसम्मति से कांग्रेस पार्टी के उत्थान के विषय में कार्य करें।
कांग्रेस पार्टी को यह बात समझ ही नहीं आती है कि राहुल गांधी के सिवाय भी कोई और विकल्प हो सकता है वह तुले हुए हैं राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री बनाने की दौड़ में और एक राहुल जी हैं जिन्हें मोदी जी को कोसन से फुर्सत ही नहीं मिलती अब उन्हें मोदी जी से फुर्सत मिले तो वह कुछ और सीखें ,कुछ होमवर्क करें और पार्टी को कुछ आगे लेकर जाएं।
ऐसी बात नहीं है अब राहुल गांधी बहुत अच्छी छवि के साथ आ रहे हैं और बहुत अच्छे नेता की तरह उभर रहे हैं और उनकी वाणी भी इतनी कुशल हो गई है कि अब आगे आने वाले प्रधानमंत्री होंगे पार्टी को उन्होंने अपना जीवन दिया है पार्टी एकजुट हो गई है तो दूसरा नेता चुना कोई सही बात तो नहीं है
Post Reply

Return to “राजनीति”