एक हल्की मुस्कराहटAnurag Srivastava wrote: Wed Dec 11, 2024 3:29 pm मुझे लगता है हर इंसान की लाइफ में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब वह उस दर्द से गुजरता है जो उसे प्यार से मिला होता है जब वह थक जाता है गुस्सा करके देख लिया प्यार करके देख लिया लेकिन उसे इंसान को कुछ समझ में नहीं आ रहा
उसे इंसान को लगता है आपका कोई फर्क नहीं पड़ता पर पड़ता है भाई बस कुछ कहने का मन नहीं करता जो भी समझाया उसको जाता है इसके कुछ समझ में आए वह कहते हैं ना कि
शिकायत इतनी है की रात निकल जाए
लेकिन अब सब्र इतना है कि एक शब्द भी नहीं कहना
दिखती है सबके चेहरे पर
हाल पूछने पर अक्सर
दिल की बात आती है।
मुस्करा कर कहते हैं जो
सब ठीक है लोगों से
मन टटोलने पर उनके
दर्द की दास्तान सामने आती है।
मैं सोचता हूँ सिर्फ़
दुनिया में मुझे ही गम है
मैंने देखा जिंदगी में
हर किसी को दुख और रंज है।
गम और रंज से समझौता
कर लेना जिंदगी में
जिंदगी तुझसे शिकायत नहीं है
हम सब की देखो कहानी यही है।