यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1577
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by Realrider »

एथेंस: यूनान की राजधानी एथेंस एक नए संकट से घिरी हुई नजर आ रही है। एथेंस के उत्तरी इलाके में जंगलों में लगी आग बेकाबू होता जा रही है। लगातार फैल रही आग पर काबू पाने के लिए दो दर्जन से अधिक विमानों की सहायता ली जा रही है। विमानों से पानी की बौछार करते हुए सैकड़ों दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अग्निशमन विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह बच्चों के एक अस्पताल और एक सैन्य अस्पताल को खाली कराया गया है। मैराथन और एथेंस के कई उपनगरों सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों को खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। आसपास के उपनगरों में लोगों के लिए होटलों में कमरे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

तेज हवाओं की वजह से भड़की आग
स्थानीय मीडिया के अनुसार दो दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए जबकि धुएं के कारण दम घुटने की शिकायत करने वाले कई नागरिकों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आग से एथेंस के आसमान में धुंए का गुबार सा बन गया है, जिससे आसपास अंधेरा छा गया है। आग रविवार दोपहर एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर दूर लगी थी। तेज हवाओं ने इसे और भड़का दिया, जिससे आग बेकाबू हो गई। इस वर्ष जून और जुलाई यूनान में अब तक के सबसे गर्म महीने थे और इस बार यहां अब तक का सबसे गर्म शीतकाल भी दर्ज किया गया।
greece-fire-athens-1723462359.jpg
greece-fire-athens-1723462359.jpg (12.09 KiB) Viewed 26 times
जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विज्ञानियों और सरकारी अधिकारियों ने रविवार से बृहस्पतिवार तक मौसम की स्थिति के कारण जंगल में आग लगने के बढ़ते खतरे की चेतावनी दी है। जलवायु संकट और नागरिक सुरक्षा मंत्री वासिलिस किकिलियास ने कहा कि जंगलों में आग लगने के खतरे को देखते हुए देश के आधे हिस्से के लिए ‘‘रेड अलर्ट’’ जारी किया गया है। (एपी)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/fire- ... 12-1067079
Sunilupadhyay250
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 212
Joined: Sun Aug 11, 2024 12:07 pm

Re: यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by Sunilupadhyay250 »

यूनान की जंगलों में लगे कारण वहां की शुष्क वातावरण काफी दिनों से रहा है,
यूनान की राजधानी एथेंस के उत्तरी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग से कम से कम एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। अधिकारियों के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण विमान से पानी का छिड़काव कर रहे सैकड़ों अग्निशमन कर्मियों के कार्य में बांधा आ रही है, जिसे देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों से कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल कर्मियों को व्रिलिसिया उपनगर में एक जली हुई इमारत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ |
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by johny888 »

यूनान में जंगलों की आग का कारण मुख्य रूप से गर्मी की लहरें, सूखा, और उच्च तापमान थे, जो सामान्य से कहीं अधिक थे। इसके साथ ही तेज हवाओं ने आग को और भी तेज़ी से फैलने में मदद की, जिससे लाखों पेड़, वन्य जीवन और मानव बस्तियाँ प्रभावित हुईं।
Kunwar ripudaman
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 481
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by Kunwar ripudaman »

आग से एथेंस के आसमान में धुंए का गुबार सा बन गया है, जिससे आसपास अंधेरा छा गया है। आग रविवार दोपहर एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर दूर लगी थी। तेज हवाओं ने इसे और भड़का दिया, जिससे आग बेकाबू हो गई। इस वर्ष जून और जुलाई यूनान में अब तक के सबसे गर्म महीने थे और इस बार यहां अब तक का सबसे गर्म शीतकाल भी दर्ज किया गया
Sarita
जीयो मेरे लाल, दोहरा शतक पूर्ण ....!!!
Posts: 282
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by Sarita »

हां मैंने वीडियो देखी थी उसमें जंगल में बहुत ज्यादा आग लगने दिया बॉक्स फैल रही थी इस वजह से वहां पर क्या बोलते हैं हाफ कंट्री में और यह फॉरेस्ट में आग लगने का सबसे बड़ा रीजन यही होता है कि बहुत कस के हवा चलती है और गर्मी होती है तो वैसे आज बन जाती है यह सब ठीक है बाबू एकदम हो जाती है हार्ड और साथ बाकी कुछ लोग जंगल में आग जलाकर छोड़ देते हैं वही बढ़ जाती है हां.....
Suman sharma
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 85
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: यूनान के जंगलों में लगी भयानक आग, देश के आधे हिस्से में जारी हुआ Red Alert

Post by Suman sharma »

Kunwar ripudaman wrote: Tue Dec 10, 2024 3:30 pm आग से एथेंस के आसमान में धुंए का गुबार सा बन गया है, जिससे आसपास अंधेरा छा गया है। आग रविवार दोपहर एथेंस से लगभग 35 किलोमीटर दूर लगी थी। तेज हवाओं ने इसे और भड़का दिया, जिससे आग बेकाबू हो गई। इस वर्ष जून और जुलाई यूनान में अब तक के सबसे गर्म महीने थे और इस बार यहां अब तक का सबसे गर्म शीतकाल भी दर्ज किया गया
जंगल में अग्नि की घटनाएं काफी खतरनाक है इस तरह से तो हमारे जंगल के जंगल खत्म हो जाएंगे हमारे पर्यावरण को नुकसान हुआ तो वन विभाग को इस तरह के प्रति ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं आगे ना हो अगर घटनाएं होगी तो एक इनका लेवल इतना बड़ा ना हो जो हमारे काबू में नहीं कर सके
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”