Source: https://www.indiatv.in/sports/cricket/r ... 07-1065900Indian Team Rohit Sharma: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 0-2 से हार गई। भारती टीम ने 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
हमें कई चीजों पर फोकस करने की जरूरत: रोहित
रोहित शर्मा ने कहा कि हमने सीरीज गंवा दी और मुझे लगता है कि हमें पॉजिटिव चीजों के बजाय कई क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पीछे जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करेंगे तो हमें क्या करना होगा। भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमने पूरी सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और इसलिए हम यहां खड़े हैं। पूरी सीरीज में कुछ सकारात्मक चीजें भी रहीं। स्पिनरों ने किस तरह से गेंदबाजी की, बीच में कुछ बल्लेबाजों ने भी।
सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं: रोहित
रोहित से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप-2024 की जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी लापरवाह हो गई? तब कप्तान ने कहा कि यह मजाक होगा। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं और दूसरी टीम को हल्के में लेते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। यह कुछ ऐसा है हम निश्चित रूप से इस सीरीज में दबाव में थे। सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा खेल रहे हैं। आप कुछ सीरीज हारेंगे। यह इस बारे में है कि आप हार के बाद कैसे वापसी करते हैं।
तीसरे वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 249 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने अंत में जरूर कई बड़े स्ट्रोक लगाए। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। श्रीलंकाई स्पिनरों ने एक बार फिर कहर बरपाया जिसमें डुनिथ वेलालागे ने 27 रन देकर पांच चटकाए जबकि महेश तीक्ष्णा और जेफरी वांडरसे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1634
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 941
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
लगातार क्रिकेट खेलना और फिटनेस मेन्टेन करना भी क्रिक्केट में बहुत चुनौती भरा काम है जिसे प्राप्त करने के लिए हमें अभूत तरह की मशक्कत का सामना करना पड़ता है| टीम इंडिया का schedule देखे तो उन्हें आराम बहुत कम दिया जा रहा है और खेलने का लोड ज्यादा है ऐसे में मानसिक तौर पर भी उन्हें थोडा विश्राम देने का सोचना चाहिए और फिटनेस हर खिलाडी का सबसे आगे होना चाहिए|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
श्रीलंका के बीच वनडे टीम मैच की श्रृंखला की सीरीज हुई भारत में सीरीज श्रीलंका के साथ हार गया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इसमें कोई गलती नहीं थी मां तो ओपनिंग मे के जबरदस्त पारियां खेल रहे थे जैसे ही उनकी विकेट गिरने के बाद समझ लो बाकी टीम ऐसे गिर जाती जैसे ताश के पत्तों की तरह बिखर जाए करती थी इससे हताश और निराश होकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी हक्का-बक्का और गुस्से में दिखाई दिए नए कोच का प्रदार्पण अच्छा नहीं रहा और उनकी कोचिंग में पहले ही वनडे सीरीज में वह बहुत बुरी तरह से फ्लॉप है जिससे गौतम गंभीर पर भी बहुत बड़ा असर पड़ रहा है
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 110 रनों से हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज भी 0-2 से हार गई। भारती टीम ने 1997 के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारी है। पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
भाई अब वह क्रिकेटर है आप कुछ ना कुछ तो बोल देंगे श्रीलंका की वनडे टीम हार गए तो कोई बात नहीं चलो अब तो फाइनल वैसे भी इंडिया जीत चुकी है इंडिया 2024 जीत चुकी है और कप्तान हमारे रोहित शर्मा जी है
Re: 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
यह मजाक है श्रीलंका के खिलाफ यह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हार्ट ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा बोल गए बात इंडिया वर्सेस श्रीलंका ओडीआई सीरीज श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच सीरीज थी