Source: https://www.abplive.com/sports/cricket/ ... ar-2743316Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: 22 जुलाई को भारतीय टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 27 जुलाई से 7 अगस्त तक तीन-तीन वनडे और टी20 मैच खेलेगी. इस बीच हार्दिक पांड्या भी एयरपोर्ट पर दिखे, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही नताशा स्टेनकोविक से तलाक की पुष्टि की है. अब तलाक के बाद वो पहली बार किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आए हैं. यहां उन्होंने टीम इंडिया के नर्वनिर्वाचित सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ एक भावुक लम्हा भी साझा किया.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो रहा है. मगर हार्दिक ने अंदर जाने से पहले चेहरे पर मुस्कुराहट लिए अभिषेक नायर को गले लगाया. हार्दिक सच में खुश हैं या फिर हंसी के पीछे अपना गम छिपाए बैठे हैं, ये सब तो वो ही जानें. मगर नताशा के साथ तलाक की खबरें सामने आने के बाद ही उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. फिलहाल हार्दिक का बेटा, अगस्त्य भी उनके साथ नहीं है.
केवल टी20 सीरीज खेलेंगे हार्दिक
भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी और 30 जुलाई तक चलेगी. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे, वहीं हार्दिक एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे. यह चौंकाने वाली बात है कि हार्दिक केवल टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे क्योंकि निजी कारणों से उन्होंने वनडे सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया था. हार्दिक हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बढ़िया प्रदर्शन करके आए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी चटकाए थे. ऐसे में उनसे श्रीलंका दौरे पर भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
भारत का टी20 स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वाइफ नताशा से तलाक के बाद गम में डूबे हार्दिक, झूठी हंसी दिखाकर खुद को संभाला! देखें पूर्व क्रिकेटर को गले लगाने का वीडि
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1603
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
वाइफ नताशा से तलाक के बाद गम में डूबे हार्दिक, झूठी हंसी दिखाकर खुद को संभाला! देखें पूर्व क्रिकेटर को गले लगाने का वीडि
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: वाइफ नताशा से तलाक के बाद गम में डूबे हार्दिक, झूठी हंसी दिखाकर खुद को संभाला! देखें पूर्व क्रिकेटर को गले लगाने का
भारतीय क्रिकेट टीम पर धाकड़ ऑलराउंडर बल्लेबाज और गेंदबाज हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के खेलने के बाद जब वर्ल्ड कप खेलने वह वेस्टइंडीज गए थे तो बहुत ही निराशा और हताश हुआ हुए थे कि उनकी वाइफ नताशा ने तलाक दे दिया था इससे वह काफी टेंशन में आ गए थे और वह झूठी हंसी दिखाना चाह रहे थे लेकिन वह पब्लिक सब जानती है के साथ सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि उनकी जो कप्तानी गई थी गुजरात टाइटन की जब उन्होंने कप्तानी छोड़ी और मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी तो समझो कि पब्लिक ने भी उनको बुरा बोला था छापरी तक नाम लिख दिया था उनका पब्लिक सपोर्ट नहीं मिली उसके बीच उनकी बीवी ने भी तलाक ले लिया और उसके बाद वह इंडियन टीम में सिलेक्ट हुआ वर्ल्ड कप खेलने का वर्ल्ड कप के फाइनल में फाइनल ओवर में उन्होंने इंडिया को वर्ल्ड कप भी जितवाया
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: वाइफ नताशा से तलाक के बाद गम में डूबे हार्दिक, झूठी हंसी दिखाकर खुद को संभाला! देखें पूर्व क्रिकेटर को गले लगाने का
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो रहा है. मगर हार्दिक ने अंदर जाने से पहले चेहरे पर मुस्कुराहट लिए अभिषेक नायर को गले लगाया. हार्दिक सच में खुश हैं या फिर हंसी के पीछे अपना गम छिपाए बैठे हैं, ये सब तो वो ही जानें. मगर नताशा के साथ तलाक की खबरें सामने आने के बाद ही उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. फिलहाल हार्दिक का बेटा, अगस्त्य भी उनके साथ नहीं है.