अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा पहुंचे नई दिल्ली, एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1637
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा पहुंचे नई दिल्ली, एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता

Post by Realrider »

नई दिल्लीः अमेरिका के उपविदेश मंत्री आज दिल्ली पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। जयशंकर ने अपने सोशलमीडिया एकाउंट एक्स पर मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है। जयशंकर ने लिखा कि अमेरिका के डिप्टी विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा से आज दिल्ली में मिलकर अच्छा लगा। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की गति को जारी रखने पर बातचीत हुई। साथ ही कुछ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

बता दें कि भारत और अमेरिका की दोस्ती अब और अधिक मजबूत होने जा रही है। इसके लिए अमेरिकी विदेश विभाग के उप विदेश मंत्री (प्रबंधन और संसाधन) रिचर्ड आर.वर्मा आज अगस्त से 5 दिवसीय दौरे पर भारत आ चुके हैं। इस दौरान वह दोनों देशों के समृद्ध, सुरक्षित और लचीले भविष्य का समर्थन करते हुए उसे और आगे बढ़ाने को लेकर वार्ता करेंगे। अमेरिका का मकसद दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने के लिए भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को सर्वाधिक मजबूत बनाना है।

अमेरिकी विदेश विभाग के बयान में उनके आगमन से पहले कहा गया था कि शीर्ष भारतीय-अमेरिकी राजनयिक आर वर्मा 17 से 22 अगस्त के बीच भारत में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, जलवायु क्षेत्र में करने वाले अग्रणी लोगों, एयरोस्पेस क्षेत्र के शिक्षाविदों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जाएगी। ताकि आर्थिक विकास, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु कार्रवाई समेत अन्य मुद्दों पर अमेरिका-भारत साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके। इसमें कहा गया है कि वर्मा के साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय जलवायु नीति के लिए राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार जॉन पोडेस्टा और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के उप सचिव डेविड तुर्क भी शामिल होंगे। भारत आने से पहले वह नेपाल दौरे पर थे।
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/us-de ... 17-1068357
johny888
सात सो!!!! पोस्टिंग के साथ !!! लाहौल विला कुव्वत!!!
Posts: 709
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा पहुंचे नई दिल्ली, एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता

Post by johny888 »

चर्चा में विशेष रूप से व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया गया था। वर्मा ने यह भी उल्लेख किया था कि अमेरिका और भारत की साझेदारी 21वीं सदी में शांति, समृद्धि और सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
Kunwar ripudaman
500 पार, लपक के पोस्टिंग !!
Posts: 505
Joined: Fri Dec 06, 2024 12:35 pm

Re: अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा पहुंचे नई दिल्ली, एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता

Post by Kunwar ripudaman »

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को दिल्ली में अमेरिकी प्रबंधन और संसाधन के लिए उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में निरंतर गति के बारे में बात की
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: अमेरिका के उप विदेश मंत्री रिचर्ड आर वर्मा पहुंचे नई दिल्ली, एस जयशंकर के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता

Post by Suman sharma »

इससे पहले, जयशंकर ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडियास्पोरा की इम्पैक्ट रिपोर्ट के लॉन्च पर बोलते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ काम करने में सक्षम होगा, चाहे वह कोई भी हो. आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के बारे में बात करते हुए, जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी प्रणाली अपना फैसला देगी, और भारत को विश्वास है कि चाहे जिसकी भी सरकार हो, वह उसके साथ काम करेगा.
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”