जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट धू-धू कर जला चीन का विमानवाहक पोत, 29 साल पहले हुआ था सेवामुक्त

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1606
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट धू-धू कर जला चीन का विमानवाहक पोत, 29 साल पहले हुआ था सेवामुक्त

Post by LinkBlogs »

बीजिंग: चीन के जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट एक विमानवाहक पोत में भीषण आग लग गई। इससे यह धू-धू कर जलने लगा। घटनास्थल पर ऊंचा धुआं और आग की लपटें उठने लगी। इससे आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। यह हादसा विमानवाहक पोत के निपटान के दौरान हुआ। अचानक पोत में आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह विमानवाहक पोत 29 साल पहले सेवामुक्त हो गया था। घटना शुक्रवार अपराह्न की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना नेनटोंग शहर में नदी के निकट एक औद्योगिक क्षेत्र में हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा शनिवार को आग काफी हद तक बुझ गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। ‘मिंस्क’ नामक इस विमानवाहक पोत को 2016 में नेनटोंग लाया गया था। इससे पहले यह कई वर्षों तक दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शेनझेन शहर में खड़ा रहा। वर्ष 1995 में सेवामुक्त होने के बाद, इस विमानवाहक पोत को कोरिया गणराज्य की एक कंपनी को बेच दिया गया था।

कोरियाई कंपनी ने पुनः चीन को बेच दिया था विमान
काफी समय तक अपने यहां इस विमान को रखने के बाद कोरियाई कंपनी ने इसे एक चीनी कंपनी को पुनः बेच दिया गया, जिसने इसे शेन्जेन में एक सैन्य थीम पार्क का हिस्सा बना दिया। इससे पहले, नेनटोंग औद्योगिक क्षेत्र ने कहा था कि वह मार्च में पोत पर नवीनीकरण का कार्य शुरू करेगा। नेनटोंग औद्योगिकी क्षेत्र का लक्ष्य एक अक्टूबर तक पोत पर एक राष्ट्रीय रक्षा केंद्र खोलना है। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/china ... 18-1068571
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट धू-धू कर जला चीन का विमानवाहक पोत, 29 साल पहले हुआ था सेवामुक्त

Post by Suman sharma »

, यह बात सही है कि चीन के जियांग्सू प्रांत में यांग्त्ज़े नदी के पास धू-धू कर जलने वाला विमानवाहक पोत 29 साल पहले सेवामुक्त हो गया था. यह हादसा विमानवाहक पोत के निपटान के दौरान हुआ था.
इस घटना के बारे में ज़्यादा जानकारीः
यह घटना शुक्रवार अपराह्न की बताई जा रही है.
घटनास्थल पर ऊंचा धुआं और आग की लपटें उठने लगीं.
इससे आस-पास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: जियांग्सू प्रांत में यांग्त्जे नदी के निकट धू-धू कर जला चीन का विमानवाहक पोत, 29 साल पहले हुआ था सेवामुक्त

Post by Sarita »

यह बात सही है आज क्या सूचना का करा था और 29 साल पहले हुआ था सेवा मुद्रा के पास बिल्कुल सही है
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”