भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच बने मोर्ने मोर्कल, बीसीसीआई ने मान ली गौतम गंभीर की मांग

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1603
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच बने मोर्ने मोर्कल, बीसीसीआई ने मान ली गौतम गंभीर की मांग

Post by LinkBlogs »

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज मोर्ने मोर्कल को भारतीय पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया. मोर्कल भारत के गेंदबाजी कोच के तौर पर 1 सिंतबर से जिम्मेदारी संभालेंगे. श्रीलंका के दौर पर भारत के गेंदबाजी कोच कोच के तौर साईंराज बहुतुले नजर आए थे.

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर मोर्ने मोर्कल को भारत का गेंदबाजी कोच बनाना चाहते थे. बीसीसीआई ने गंभीर की मांग को मान लिया है और मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

साउथ अफ्रीका का ये पूर्व तेज गेंदबाज कई टीमों के लिए गेंदबाजी कोच के तौर पर पहले भी काम कर चुका है. मोर्ने मोर्कल भारत से पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच भी रह चुके है. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने लखनऊ सुपर जांयट्स के गेंदबाजी कोच के तौर पर भी नजर आ चुके है.

गौतम के साथ मोर्ने मोर्कल काफी काम कर चुके है. गौतम और मोर्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक साथ ही काम किया था. इसके अलावा वो गौतम की कप्तानी में केकेआर की टीम का भी हिस्सा रह चुके है.

मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के साथ टीम से जुड़ेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. उन्हें दक्षिण अफ्रीका में होने वाले 2027 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के अंत तक नियुक्त किया गया है. डेल स्टेन के साथ मिलकर घातक तेज गेंदबाजी जोड़ी बनाने वाले मोर्कल ने भारत में भी काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें यहां की परिस्थितियों की अच्छी जानकारी है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... h-7165326/
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच बने मोर्ने मोर्कल, बीसीसीआई ने मान ली गौतम गंभीर की मांग

Post by Sonal singh »

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अबकी बार कोचिंग सिलेक्शन में हेड कोच इंडिया से गौतम गंभीर को बॉलिंग कोच उन्होंने साउथ अफ्रीका के मोर्कल को लिया है मनी मन कर इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच हुआ करते थे वहां से रिजाइन देने के बाद उन्होंने भारतीय टीम को ज्वाइन किया है जिसको गौतम गंभीर ने अपने हेड कोच बनने के बाद यह मांग रखी थी कि उन्हें मनी मोर्कल बॉलिंग कोच के रूप में होना चाहिए जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की बात मानते हुए उन्हें मनी मोर कल का बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया है आने वाला भक्ति बताया कि भारतीय क्रिकेट कितना अच्छा चलेगी क्या होगा यह सब पता चल जाएगा दो-चार सीडीओ के बाद ही मनी मोर कर रह पाएंगे या गौतम गंभीर का कार्यकाल बीच में जाएगा या पूरा कर पाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन अभी क्रिकेट को देखते हुए गौतम गंभीर जब से आए हैं उनके कार्यकाल में क्रिकेट में कुछ खास तो हो नहीं पा रहा है न्यू से 30 से टेस्ट मैच हार गई यह लोग और अभी भारत-ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है जिसमें एक एक की बराबरी पर सीरीज खड़ी हुई है
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच बने मोर्ने मोर्कल, बीसीसीआई ने मान ली गौतम गंभीर की मांग

Post by Sarita »

भारतीय टीम के नए गेंदबाजी पोस्टर बनने गौतम गंभीर और उन्हें अपनी मां गंभीर की तरह दे दी
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”