Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1061164क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक ज्वाइंट बयान जारी किया और बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इस पोस्ट के बाद नताशा ट्रोल हो रही हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद इमोशनल होकर अपने दिल की बात कहते दिखाई दे हैं।
चर्चा में हार्दिक का ये वीडियो
तलाक की खबरों के बाद हार्दिक का ये वीडियो वायरल काफी चर्चा में है। क्रिकेटर का वीडियो टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद का है। जिसमें हार्दिक काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हार्दिक इशारों-इशारों में काफी कुछ कहते दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'
क्रिकेटर का वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल
क्रिकेटर ने वीडियो में काफी इमोशनल लग रहे हैं। ये बात कहते-कहते उनकी आंखें भी डबडबा जाती हैं। हार्दिक वीडियो में आगे कह रहे हैं- 'वो जो 6 महीने गुजरे, आज देखिए ऊपर वाले की कृपा, मौका भी कैसा मिला। आखिरी ओवर में ऐसी सिचुएशन थी, क्या बताऊं स्पीचलेस'। नताशा संग तलाक की पुष्टि के बाद अब हार्दिक का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर क्रिकेटर के फैंस उन्हें लेकर सिंपेथी जता रहे हैं।
हार्दिक-नताशा ने की तलाक की पुष्टि
बता दें, हाल ही में नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक का ऐलान किया है, जिसके बाद हर तरफ कपल की चर्चा है। लंबे समय से दोनों के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं, जिस पर कपल ने एक पोस्ट के साथ मुहर लगा दी और अपने तलाक की पुष्टि की। अपने तलाक के इस पोस्ट को नताशा-हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लेकिन, नेगेटिविटी से बचने के लिए कपल ने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद रखा है। दोनों ने इस मुश्किल समय में अपने फैंस से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की है।
'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1639
- Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm
'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
हार्दिक इतना हरदास हो चुके थे नताशा के आपकी बात को मीडिया के सामने जब भी बात करते तो उनकी मायूसी और मदहोशी दिख जाया करती थी बस खामोशी में एक चीज बयान नहीं कर पा रहे थे और लेकिन देखा सबको रहता कि सिर्फ आंख से आंसू नहीं आ रहे थे लेकिन बाकी दुखी बहुत थे हो लेकिन नताशा ने जो किया वह अच्छा नहीं किया लेकिन यह हार्दिक ने जो किया वह भी अच्छा नहीं किया क्या हार्दिक ने अच्छा इसलिए नहीं क्योंकि इंडिया से ही शादी करते तो शायद यह दिन देखना नहीं पड़ता विदेश से लड़की लाएंगे तो कब छोड़ कर चली जाएगी उसकी गारंटी नहीं है उससे पहले शिखर धवन की जा चुकी तो उसे कम से कम उसको देखकर भी तो सोचना चाहिए था कि नताशा के साथ साथ ना चल पाए जिंदगी और उनके साथ ऐसा ही हुआ और नताशा ने बीच रास्ते में उनकी जिंदगी के साथ छोड़ दिया और तलाक देकर वह चली गई जिससे हार्दिक पांड्या काफी दुखी है और मीडिया के सामने बहुत उदास सामने चेहरा लेकर आते हैं
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 436
- Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am
Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'
-
- अबकी बार, 500 पार?
- Posts: 450
- Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm
Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
बिल्कुल सही बात है हार्दिक पांडे आने एक्ट्रेस नताशा को गुरुवार के एक शेयर पोस्ट करी थी उन्होंने सच में चुप्पी तोड़ते हुए यह चीज बोली थी वह पहले से ही जब मीडिया से मिलते थे तो बहुत शांत स्वभाव से मिलते थे के चेहरे से साफ पता चलता था कि उसे बारे में नताशा के टॉपिक पर कोई उनसे सवाल न पूछे नताशा को हाल ही में एक वीडियो में एलविश के साथ भी देखा गया था जैसे हार्दिक पांड्या को बहुत दुख हुआ था और वह इतनी मुश्किल समय में भी अपने आप को बहुत सपोर्ट देते रहे और अपने आप को बहुत स्ट्रॉन्ग और मजबूत दिखाई रहे बाकी उनके फैंस का दिल न टूटेSuman sharma wrote: Thu Dec 12, 2024 10:54 pm क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने गुरुवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए पहली बार अपनी तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया। हार्दिक-नताशा ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए ये कंफर्म किया कि दोनों अब अपने 4 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। हार्दिक कहते हैं- 'उस टाइम पे जो पूरे 6 महीने मेरे गए हैं, वापस आए। तब क्या हुआ, क्या नहीं हुआ। मैंने बहुत कंट्रोल किया। उस टाइम पर जब मुझे रोना भी था, मैं नहीं रोया। मुझे लोगों को नहीं दिखाना था, जितने लोग मेरे मुश्किल समय से खुश हो रहे थे, मुझे उन्हों और खुशी नहीं देनी थी और मैं ये उन्हें कभी नहीं दूंगा।'
Re: 'जब मुझे रोना था, मैं नहीं रोया...' नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल, कहते-कहते डबडबा गईं आंखें
जब मुझे रोना था मैं तो भी नहीं नताशा से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल करते कैसे गई आंखें और यह नताशा पागल औरत कुछ नहीं हैप्पी बर्थडे बोलते हार्दिक पांड्या से अच्छा हार्दिक पांडे यू आर वेरी गुड