पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1924
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Post by LinkBlogs »

जम्मू: पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। वहीं इस कार्रवाई में एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता शून्य बनी हुई है। ऐसे में सर्च ऑपरेशन में कठिनाई भी आ रही है। बता दें कि हाल ही में जम्मू इलाके में आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि भारतीय सेना के जवान लगातार कार्रवाई में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर सेना के जवानों ने बट्टल क्षेत्र में कार्रवाई की।

सुबह तीन बजे की कार्रवाई
बता दें कि सेना की एक टीम ने सुबह तीन बजे ही इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पाकिस्तान की तरफ से कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने 03:00 बजे बट्टल सेक्टर में गोलाबारी के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से उलझाकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई। भारी गोलीबारी के दौरान सेना का एक जांबाज जवान घायल हो गया है। वहीं सेना के द्वारा इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।



राजौरी में हुआ हमला
इसके अलावा हाल ही में आतंकवादियों ने सेना की कंपनी पर राजौरी के सुदूर गांव में हमला किया था। पीआरओ डिफेंस जम्मू ने बताया कि सेना और आतंकियों के बीच में फायरिंग चल रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के अंतर्गत गुंडा गांव में सेना की कंपनी पर फायरिंग की है। सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
Source: https://www.indiatv.in/jammu-and-kashmi ... 23-1061938
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Post by Suman sharma »

इस तरह के हमले तो आए दिन होते ही रहते हैं लेकिन हमें खुशी है कि हमारे बहादुर वीर सैनिक जो हमारे बॉर्डर को संभाले हुए हैं इसकी वजह से हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं हमें गर्व है अपनी सेवा पर जो इतनी ठंड में भी अपनी सेवा में तत्पर है और देश पर जान तक कुर्बान करने के लिए तैयार है
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Post by Sarita »

कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर में घुसपैठ करने के पाकिस्तानी ऑपरेशन का नाम क्या था पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने की रणनीति का कोड नाम था जो भारतीय शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू करने के लिए किया गया था कश्मीर पर नियंत्रण हासिल करने की उम्मीद थी लेकिन यह अभियान एक बड़ी सफलता साबित हुई
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1432
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Post by johny888 »

अगर इस प्रकार की घुसपैठ को रोकना है तो हमारी सरकार को सेना को ड्रोन, सेंसर और सैटेलाइट जैसी नई तकनीकों से लैस करना होगा। स्थानीय लोगों को अपनी तरफ लेना होगा ताकि उनकी मदद से खुफिया जानकारी जल्दी जुटाई जा सके। साथ ही, पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डालकर उसे ऐसी हरकतें बंद करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। मगर क्या करे हमारे नेताओ का आधे से ज्यादा समय तो चुनाव प्रचार और तैयारी में चला जाता है उन्हें टाइम कहाँ मिल पता है इन सब के बारे में गंभीरता से सोचने का।
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”