पेरिस. टेनिक के पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी की जोड़ी पेरिस ओलंपिक के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई है. रविवार को खेले गए इस मैच में यह भारतीय जोड़ी फ्रांस के गाएल मोनफिल्स और इडॉर्ड रोजर वेस्लिन की जोड़ी से सीधे सेटों में 5-7, 2-6 से हार गई. इस हार के साथ भारत का टेनिस में पेरिस ओलंपिक का अभियान यहीं खत्म हो गया है.
फ्रांसीसी जोड़ी को यह मैच जीतने में सिर्फ 1 घंटे 16 मिनट ही मशक्कत करनी पड़ी. अपने खेल से मोनफिल्स ने यह बखूबी दिखाया कि आखिर क्यों फ्रांसीसी टेनिस में उनकी गिनती दिग्गजों में शुमार है. मोनफिल्स के नाम ग्रैंड स्लैम इतिहास में फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
दूसरे दौर में मोनफिल्स और वेस्लिन की जोड़ी का सामना जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएत्ज की जोड़ी से होगा.
इस मैच में भारतीय जोड़ी की बात करें तो बालाजी और बोपन्ना की शुरुआत ही खराब रही. वह शुरुआत में ही 2-4 से पिछड़ चुके थे. हालांकि उन्होंने यहां से वापसी की शानदार कोशिशें की थीं और स्कोर लाइन को उन्होंने 5-5 कर दिया था. जब लग रहा था कि खेल का पहला सेट टाई ब्रेकर में पहुंचेगा, तभी फ्रांसीसी जोड़ी को उनका दूसरा ब्रेक मिल गया और उन्होंने 42 मिनट में पहला सेट 5-7 से अपने नाम कर लिया.
इसके बाद खेल का दूसरा और आखिरी सेट तो और भी ज्यादा एक पक्षीय दिखा. यहां भी बोपन्ना और बालाजी ने जल्दी ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके बाद फ्रांसीसी जोड़ी उन पर हावी होकर खेल रही थी. इस बार वह मोनफिल्स और वेस्लिन की जोड़ी से सर्विस नहीं छीन पाए और सिर्फ 28 मिनट के भीतर ही वह 2-6 से दूसरा सेट गंवाकर मैच और पेरिस ओलंपिक दोनों से ही बाहर हो गए.
अपने ही देश में पेरिस ओलंपिक का यह पहला मैच जीतकर कोर्ट पर नाचकर अपनी जीत का जश्न मनाया और यहां आए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.