Re: Me Facing Mathematics...
Posted: Thu Dec 05, 2024 8:00 am
Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 04, 2024 10:40 pmयूपी बोर्ड में एक बात बहुत अच्छी थी हमारे जमाने में शायद अभी हो कि वहां पर सिर्फ आठवीं क्लास तक ही मैथ कंपलसरी विषय था। उसके बाद जो बच्चे साइंस लेना चाहते थे उन्हें ही मैथ मिलता था। बाकी आर्ट साइड वाले बच्चे मैथ से निजात निजात पा जाते थे।Sonal singh wrote: Wed Dec 04, 2024 5:27 pmसही कहा दीदी आपने गणित का फोबिया तो मुझे भी बहुत जबरदस्त रहा है तारे जमीन पर आ जाते थे मैथ का नाम सुनते ही। गणित मेरे लिए उतना ही है कठिन है जैसे सूरज पर पहुंचना गणित की संख्या है तो मेरे सर पर नाचती हैं स्कूल टाइम पर यही होता थाBhaskar.Rajni wrote: Tue Dec 03, 2024 11:31 pm गणित तो इतना सर खपाई वाला विषय है कि बस कुछ मत पूछो सबसे ज्यादा हैरानी मुझे गणित के टीचर को देखकर होती है और सच बताऊं तो मुझे डर भी सबसे ज्यादा उसी से लगता है पता नहीं कैसे उन्हें गणित इतनी अच्छी लगी कि वे गणित के टीचर हो गए और यदि इतने ही अच्छे गणित के टीचर हैं तो उन बच्चों को क्यों नहीं सिखा पाए जो गणित में कमजोर है।
आज तक समझ में नहीं आया की एक मजदूर यदि एक काम को 1 दिन में करता है तो दो मजदूर उसी काम को कितने दिन में करेंगे।