Page 2 of 2
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Mon Nov 11, 2024 2:40 pm
by Bhaskar.Rajni
किसान यूनियन सरकार से लड़ने के लिए ,सरकार का विरोध करने के लिए धरने तो लगा सकती है लेकिन पर्यावरण को कैसे बचाया जाए यह बात किसानों को समझा नहीं सकती।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Mon Nov 11, 2024 2:41 pm
by Bhaskar.Rajni
किसान यूनियन को यह सोचना चाहिए कि हर जगह पर राजनीति काम नहीं आती किसानो की भलाई की बात करके यह अपनी रोटियां तो सेंक रहे हैं लेकिन पर्यावरण का कितना नुकसान कर रहे हैं इस बात से यह आंखें मूंद कर बैठे हैं।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Mon Nov 11, 2024 2:42 pm
by Bhaskar.Rajni
खैर! ईश्वर ही बचाए ऐसे लोगों से,प्रकृति जो पूजनीय है जो जीवनदायनी है उसी को मलिन करके यह लोग आनंद उठा रहे हैं।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Mon Nov 11, 2024 3:05 pm
by Bhaskar.Rajni
पराली का इतना खतरनाक असर होता है वायुमंडल पर की दोपहर में ही शाम जैसा अंधेरा दिखाई देने लगता है।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Mon Nov 11, 2024 9:17 pm
by Bhaskar.Rajni
जैसे-जैसे पराली जलती है लोगों का सांस लेना दूबर हो जाता है। हालात पद से बदतर होते जा रहे हैं।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Wed Nov 13, 2024 9:46 pm
by manish.bryan
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 11, 2024 2:40 pm
किसान यूनियन सरकार से लड़ने के लिए ,सरकार का विरोध करने के लिए धरने तो लगा सकती है लेकिन पर्यावरण को कैसे बचाया जाए यह बात किसानों को समझा नहीं सकती।
अब दिल्ली की सरकार किसानों को फसल उगाही पर रोक लगा दे और निजी उत्पादक कंपनियों को खुली छूट दे दे तो इससे प्रदूषण बिल्कुल भी दूर नहीं हो सकता क्योंकि फसल की कटाई साल में सिर्फ दो बार होती है और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से उत्पन्न हानिकारक गैसों का सैलाब लगातार प्रतिदिन 24 घंटे चलता रहता है।
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते हुए यातायात के तमाम विकल्प पर भी रोक लगनी चाहिए और निजी वाहनों पर जिस तरह से केजरीवाल ने अंकुश लगाया था एवं और सिस्टम को लेकर उसे फिर से चालू करना चाहिए जिससे लोग मेट्रो बस आदि की ओर विकल्प की तौर पर देखना शुरू करें।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Wed Nov 13, 2024 9:49 pm
by manish.bryan
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक निश्चित मध्य और उसे चलने वाली गाड़ियों का संचालन करना अति आवश्यक है वह आसपास उत्सर्जित करते हुए हानिकारक गैसों के सैलाब की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भी नियंत्रित करने के कुछ ठोस पहल सरकार को उठाने चाहिए।
सरकारी इस मामले में कोई कदम नहीं उठा सकती क्योंकि कंपनियों में भी उसके ही लोगों के हिस्सेदारी है तो वह किसानों को पकड़ के उनकी फसल पर प्रश्न चिन्ह लगाकर पराली जलाने से मना करती है और सर ठीक कर प्रदूषण का उनके माथे जड़ देता है। इसकी टोपी उसके सर का एक अच्छा उदाहरण है जो दिल्ली सरकार बहुत समय से खेलती आ रही है जिससे उसे अपने आने वाली पीढियां के बारे में भी साथ में सोचना जरूरी हो गया है।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Thu Nov 14, 2024 7:05 am
by Warrior
- Nasa satellite captures toxic smog blanket over Lahore and New Delhi.jpg (45.25 KiB) Viewed 26 times
नासा सैटेलाइट ने लाहौर और नई दिल्ली के ऊपर विषैला धुंआ का आवरण कैद किया।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Sat Dec 14, 2024 6:38 pm
by Suman sharma
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Nov 11, 2024 2:40 pm
किसान यूनियन सरकार से लड़ने के लिए ,सरकार का विरोध करने के लिए धरने तो लगा सकती है लेकिन पर्यावरण को कैसे बचाया जाए यह बात किसानों को समझा नहीं सकती।
अत्यधिक आबादी वाले शहरों में ज़्यादा वाहन होते हैं, जिसके कारण इन शहरों में अत्यधिक उत्सर्जन होता है । वाहनों से होने वाला उत्सर्जन और औद्योगिक गतिविधियाँ दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता के स्तर को बढ़ाती हैं। और सर्दियों के मौसम में होने वाले वायुमंडलीय परिवर्तनों के कारण इन शहरों में प्रदूषण का जाल और भी ज़्यादा हो जाता है।
Re: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है।
Posted: Sat Dec 14, 2024 10:30 pm
by Sarita
अभी तो स्वर आए भी नहीं लेकिन दिल्ली की हवा में प्रदूषण नाम का हजार हो घूमने लगी भविष्यवाणी कर दी यह है मौसम विभाग ने बताया कि 30 अक्टूबर तक राजधानी की यह व्यवस्था दिल्ली एनसीआर के लोगों लोगों को फिर डरा रहे हैं आई जनता जानते हैं इस बार दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नाम के डेट से लड़ने के लिए क्या खास तैयारी की है