Page 2 of 2

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Dec 10, 2024 7:16 am
by Bhaskar.Rajni
Anurag Srivastava wrote: Tue Dec 10, 2024 12:36 am ये हमारे देश में ही मुमकिन है आधा शहर तो हमेशा जुगाड में ही चलता है चाहे वो मकान हो या दुकान ऐसा कलाकार तो उत्तर प्रदेश में ही मिलेगा
क्योंकि यह सब प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध है
मैं भी उत्तर प्रदेश में से हूं जिस प्रदेश में हम रहते हैं उसे बहुत बाखूबी जानते हैं हमारे उत्तर प्रदेश के लोग तो बहुत महान होते हैं कवि भी सबसे ज्यादा यहीं पर है और प्रधानमंत्री भी हमारे ही प्रदेश में दिए उत्तर प्रदेश जिंदाबाद

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Tue Dec 10, 2024 6:14 pm
by Anurag Srivastava
काम का हुनर देखिए साहब बिना डिग्री के भी वह इतना बढ़िया काम कर गया डिग्री होती जान देश में क्या कर जाता है शायद ना भी कर पाता अभी हमारे देश में तो डिग्री वाले भी ऐसे ही घूम रहे हैं

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Sat Dec 14, 2024 9:08 am
by Suman sharma
भाई जुगाड़ लगाने की कोई कमी नहीं है लोग तरह-तरह के जुगाड़ ढूंढते हैं कि किस तरह से कुछ उनके पैसों की बचत हो जाए या उनका काम निकल जाए ईश्वर ने दिमाग दिया है तो उसका इस्तेमाल ही करना है यहां पर इस आदमी ने बहुत अच्छा अपने दिमाग का इस्तेमाल किया है जहां पर की इसको जमीन भी नहीं खरीदनी पड़ी और इसके रहने के लिए एक उड़ान खतौली जैसा शानदार घर बन गया।

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Sat Dec 14, 2024 10:54 am
by Sarita
यह दिन भारत के महानतम इंजीनियर में से एक कर मोक्ष पूनम विश्वेश्वरैया को समर्पित है एक छोटी सी गांव से कमलापुर में 15 सितंबर 1861 को जन्मे विश्वेश्वरैया ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपनी इंजीनियरिंग प्रतिभा का लोहा बनवाया 👍🏻

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Sat Dec 14, 2024 6:01 pm
by Sonal singh
manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:59 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Tue Nov 26, 2024 10:46 pm वैसे जिसने भी बनाया है बड़ा दिमाग लगाकर बनाया है अच्छा भी लग रहा है खुला है। ऊपर बैठकर सारे गांव का नजारा दिखेगा। गर्मियों में अगर लाइट चली जाए तो यहां सोया भी जा सकता है अच्छी हवा आएगी पंखे की भी शायद जरूरत ना पड़े बारिश से भी बचाव रहेगा क्योंकि ऊपर छत भी है। काफी अच्छी इंजीनियरिंग का कम दिखाई दे रहा है लेकिन घर जिस जगह पर बनाया गया है वह गैर कानूनी हो सकता है यह सोचने वाली बात है।
यह वाकई जिस किसी ने भी बनाया है बेहतरीन दिमाग वाला आदमी लग रहा है क्योंकि इसने बिना कोई प्लाट लिए अपना मकान खड़ा कर दिया है वह भी किसी के भरोसे नहीं है जहां पर लोग उड़न खटोले का भी अनुभव घर में रहते हुए कर सकते हैं।

हां राकेश के बगल में ईदगाह या कोई मस्जिद दिख रहा है तो यह मस्जिद का ही हिस्सा भी हो सकता है या कुछ विशेष कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता हो या शायद हम लोग कभी जान ना पाए।
इंजीनियरिंग किसकी है या मिस्त्री कौन है मुद्दा यह है कि सरकारी सड़क के ऊपर कोई अपना घर कैसे बना सकता है? चाहे सड़क के दोनों और आपके घर हूं लेकिन बीच में अगर सड़क सरकारी है और इधर-उधर लोगों के घर हैं तो इस तरह से घर बनाना गैर कानूनी है अब चाहे कलाकारी किसी की भी हो योगी जी का बुलडोजर यहां आने ही वाला है।😛😛😛😛😛

Re: मैं जानना चाहता हूँ कि वो Engineer कौन है?

Posted: Sat Dec 14, 2024 7:47 pm
by Sarita
भारत के महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के बारे में जानकारी भारतीय सिविल इंजीनियर राजनेता और मैसूर के 19 में दीवान थे 15 सितंबर 1860 को हुआ था और उनका निधन 14 अप्रैल 1962 को हुआ था 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था भारत में उनका जन्मदिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है उन्होंने बेंगलुरु के सेंट्रल कॉलेज से पढ़ाई की थी और पुणे के कॉलेज आफ इंजीनियरिंग से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ली थी एक इंजीनियर को हिंदी में अभियंता कहते हैं हिंदी में मुख्य अभियंता कहते हैं इंजीनियर फूलों इमारत और अत्याधुनिक तकनीक को डिजाइन और बनाते हैं विज्ञान प्रौद्योगिकी और गणित स्टंप के प्रमुख क्षेत्र में से एक है