Page 2 of 2
Re: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया।
Posted: Wed Dec 11, 2024 6:40 pm
by Suman sharma
Bhaskar.Rajni wrote: Wed Dec 11, 2024 3:09 pm
Harendra Singh wrote: Mon Dec 09, 2024 10:09 pm
40 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया।मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएँगे। आप सभी को पीड़ा सहनी चाहिए और अपने अंग खोने चाहिए।
ईमेल भेजने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इस तरह का डर वाला माहौल कम से कम स्कूलों में नहीं होना चाहिए। बच्चे देश का भविष्य होते हैं और उनके ही मन में यदि कोई डर बैठ जाएगा तो वह आगे जाकर देश की बागडोर कैसे संभालेंगे चाहे धमकी ही थी लेकिन धमकी जब जान पर बन आती है तब मन की व्यथा कहने लायक नहीं होती
ईमेल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए बच्चों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ अच्छी बात नहीं है सबसे ज्यादा लोग अपने बच्चों से प्यार करते हैं इसलिए वह डरते हैं कि कुछ भी ऐसा ना हो जिससे उनको हानि पहुंचे इस तरह से तो बच्चों का स्कूल छूट जाएगा और वह शिक्षा से दूर हो जाएंगे की बेहद दुखद बात है
Re: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया।
Posted: Fri Dec 13, 2024 9:13 am
by LinkBlogs
आज, 13 दिसंबर को, 9 दिसंबर की घटना की तरह, दिल्ली के चार स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की कॉल्स निम्नलिखित स्कूलों से प्राप्त हुईं:
- Bhatnagar International School, Paschim Vihar (सुबह 4:21 बजे)
- Cambridge School, Shri Niwas Puri (सुबह 6:23 बजे)
- DPS Amar Colony, East of Kailash (सुबह 6:35 बजे)
पिछले दो वर्षों में, दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिलने की कम से कम पाँच अन्य घटनाएं हुई हैं, जिन्हें बाद में झूठा अलार्म साबित किया गया। हालांकि, पिछली घटनाओं में ये धमकियां व्यक्तिगत स्कूलों को भेजी गई थीं, लेकिन हालिया मामला मास ईमेल्स का है।
Re: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल भेजा गया।
Posted: Fri Dec 13, 2024 11:12 am
by Sarita
दिल्ली में जो खबर होती है कितनी सच है कितनी झूठ है इसका तो पता नहीं पर मगर जिसे ईमेल भेजा है की सख्त कानून आदेश होना चाहिए ताकि फीमेल बेचने वाले का पता चले यह सब चीज घटना है की झूठी घटना है दिल्ली में फालतू की अप्लाई होती है उसमें किसका हाथ है कि नहीं है सच्ची घटना पर आधारित है