Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm
पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
बेटा पिता से: पिताजी आप बहुत किस्मत वाले हो
पिता: वह कैसे?
बेटा: मैं फेल हो गया अब आपको नई किताबें नहीं लानी पड़ेगी।
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ
पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए।
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया।
विज्ञापन
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं!
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो..?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं..!!
Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm
पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
बेटा पिता से: पिताजी आप बहुत किस्मत वाले हो
पिता: वह कैसे?
बेटा: मैं फेल हो गया अब आपको नई किताबें नहीं लानी पड़ेगी।
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....
कुछ दिन बाद... बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...
चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो।