Page 2 of 4

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:43 am
by Kunwar ripudaman
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Dec 06, 2024 11:26 pm
Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
बेटा पिता से: पिताजी आप बहुत किस्मत वाले हो
पिता: वह कैसे?
बेटा: मैं फेल हो गया अब आपको नई किताबें नहीं लानी पड़ेगी।
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:43 am
by Kunwar ripudaman
पति (किताब पढ़ते हुए) - एक लेखक ने लिखा है कि पतियों को भी बोलने की आजादी होनी चाहिए।
पत्नी (हंसते हुए) - देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया, बोल नहीं पाया।
विज्ञापन

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:44 am
by Kunwar ripudaman
प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया
प्रेमिका- तेरी कुरबानी बेकार नहीं जाएगी
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी।

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:45 am
by Kunwar ripudaman
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं!
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो..?
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं..!!

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:45 am
by Kunwar ripudaman
बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई।

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 9:45 am
by Kunwar ripudaman
मेहमान- और बेटा, अब आगे क्या करोगे?
लड़का- कुछ नहीं बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं...!!!

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 10:09 am
by Kunwar ripudaman
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Dec 06, 2024 11:26 pm
Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 8:18 pm पत्नी: आज ही सुनते हो 2 किलो मटर ले लूं
पति :हां जो लेना है वह ले लो
पत्नी: मैं तो सिर्फ पूछ रही थी 2 किलो सही रहेगी कि नहीं रहेगी बाद में बोलोगे मेरे हाथ दुख है छिलके छीलते 2 किलो चिल लगे ना 1
बेटा पिता से: पिताजी आप बहुत किस्मत वाले हो
पिता: वह कैसे?
बेटा: मैं फेल हो गया अब आपको नई किताबें नहीं लानी पड़ेगी।
बाप- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना....

कुछ दिन बाद... बाप- तुम्हारे रिजल्ट का क्या रहा चिंटू...

चिंटू- दिमाग खराब मत करो हरीशचंद्र...तुम अपने बाप होने का हक खो चुके हो।

दे जूते.....दे चप्पल.....दे जूते

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 10:09 am
by Kunwar ripudaman
पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है।

पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं...
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं।

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 10:10 am
by Kunwar ripudaman
पत्नी- आप बहुत मोटे हो गए हो।

पति- तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।

पत्नी- पर मैं तो मां बनने वाली हूं।

पति- तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।

Re: Family Jokes

Posted: Sat Dec 07, 2024 10:10 am
by Kunwar ripudaman
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।

मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि

तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।