Page 11 of 11
Re: जीवन पर शायरी
Posted: Sat Dec 14, 2024 4:50 pm
by Suman sharma
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है
Re: जीवन पर शायरी
Posted: Sat Dec 14, 2024 4:59 pm
by Suman sharma
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है
Re: जीवन पर शायरी
Posted: Sat Dec 14, 2024 5:04 pm
by Suman sharma
कभी मैं अपने हाथों की लकीरों से नहीं उलझा
मुझे मालूम है क़िस्मत का लिक्खा भी बदलता है
Re: जीवन पर शायरी
Posted: Sat Dec 14, 2024 6:11 pm
by Sarita
कभी हाथों की लकीर पर विश्वास नहीं करना चाहिए जो इंसान के कम होते हैं वही इंसान का भाग बताता है और जिसके हाथ नहीं होते हैं क्या उसकी किस्मत नहीं होती और कभी-कभी ऐसा भी होता है कि भाग को जो सोचते वह होता नहीं है
Re: जीवन पर शायरी
Posted: Sat Jan 25, 2025 5:27 pm
by Ruchi Agarwal
जीवन पर शायरी by Ruchi Agarwal (3rd post)25/01/25
जीवन में यदि कुछ पाना है
कुछ नायाब कर दिखलाना है
अपना मुकाम बनाना है
तो...... खुद पर विश्वास करो ।
जब चारो ओर अंधेरा हो
विपदाओं ने जकड़ कर घेरा हो
किस्मत में दुख का डेरा हो
तो...... खुद पर विश्वास करो ।
जब अपना कोई साथ ना दे
टूटे दिल में टीस उठे
कभी तन्हाई भयभीत करे
तो ........ खुद पर विश्वास करो ।
खुद ही खुद को समझाना है
जग में सब बेगाना है
इस वास्तविकता को अपनाने का प्रयास करो
बस....... खुद पर विश्वास करो ।
विश्वास हमें खुद पर है रखना
दूजो से ना रखो आस
आगे हरदम बढ़ते जाओ
जारी रखो अपने प्रयास....