हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४ ) के अंतर्गत हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य को उसके मूल देव-नागरी लिपि में प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी यहाँ पाएं ।

Moderators: janus, हिंदी, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4052

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 73
शीर्षक: गुणों की गुणवत्ता

कोई भी चीज बेकार नहीं होती
भले वो हमें स्वीकार नहीं होती।

हर चीज का अपना मोल है
भगवान का रचा हर पहलू अनमोल है।

बिन मतलब हम नहीं देख पाते है
हर चीज की अपनी खूबसूरती है
ये नहीं समझ पाते है।

हम तब ही कर पाएंगे
किसी का यथोचित सम्मान
जब किसी के अनमोल गुणों पर
केंद्रित करेंगे अपना ध्यान ।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 74
शीर्षक: प्रेम

प्यार की रोशनी सलामत हो
चाहे चारों ओर कयामत हो,
मन में भरा हो उजियारा
बहती रहे प्रेम धारा,
इबादत से ये कम नहीं
मोहब्बत में ताकत कम नहीं,
इसकी गहराई का पार नहीं
प्रेम बिना संसार नहीं।
बाहरी दुनिया में नहीं मिलेगा
चाहे ढूंढो सौ बार
स्वयं के अंदर ही होता है
प्रेम का संचार ।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 75
शीर्षक: मुश्किलों से नहीं डरते


मुश्किलों से नहीं डरते
मुश्किलें मजबूत बनाती है ,
जला देती भले पूर्ण रूप से
पर सोने सा खरा बनाती है,
जीवन के हर सबक सिखाकर
ऊंच नीच समझाती है,
हर कठिन राहों पर डटकर
मुश्किलें ही चलना सिखलाती है।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 76
शीर्षक : जायका जिंदगी का

जायका जिंदगी का
क्या खूब स्वाद चखाता है
कभी मीठा ,कभी खट्टा
तो कभी कड़वा एहसास दिलाता है।

मीठा एहसास कराने में
कड़वे की बड़ी भूमिका है
है एक की खुशी पर दूजा कुर्बान
यही जायके से सिखा है।

हर जायके का जीवन में
अपना विशिष्ट स्थान है
ये महकाते हर हाल में रहकर
यही इनकी खूबसूरत पहचान है ।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 77
शीर्षक: कुछ अनजाने ख्याल

जो कही भी ना पहुंचे
वो ऐसे ख्याल हैं,
कोई समझे या ना समझे
वे फिर भी बेमिसाल है ,
हर ख्याल समझ पाए
ऐसे लोग कम होते है,
पराए दर्द को समझकर जो
उनके साथ में रोते हैं,
ऐसे लोगों का मिलना भी
अपने आप में मिसाल है,
जो कही भी ना पहुंचे
ऐसे भी कुछ खयाल है।
Last edited by Ruchi Agarwal on Tue Mar 11, 2025 2:05 pm, edited 1 time in total.
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 78
शीर्षक: कल किसने देखा है

कौन जाने दोस्तों
कैसा समय आएगा ,
हम सदा साथ रहेंगे
या कोई बिछड़ जाएगा ,
जब तक हैं साथ
जी भरकर मुस्कुरालो,
एक दूजे के साथ
भरपूर समय बिता लो,
ना जाने ये जिंदगी
क्या क्या रंग दिखलाएगी,
फिर एक झलक पाने को भी
आँखें तरस जाएंगी ।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 79
शीर्षक: कौन हमारी बात सुने

जब तुमने ही मुंह फेर लिया
तो कौन हमारी बात सुने,
उठ गया विश्वास सभी से
तो नया साथी किसको चुने,
आदत नहीं थी कभी मुझे
तेरे बिना यूं जीने की,
ये दर्द भरी कड़वी सच्चाई
घूंट घूंट भर पीने की ,
रूह मेरी तुझमें बस्ती थी
जिसको ना अब तक मोक्ष मिला,
तुझसे अलग हो पाई कभी ना
ना टूटा मोह का सिलसिला।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 80
शीर्षक: जब तुम आओ

जब तुम आओ मिलने कभी
तो टुकड़ों में ना आना,
एक हिस्सा कही और छोड़कर
बस दूजा ना ले आना ,
यूं आधे आधे हिस्सों में
पूर्ण समर्पण ना होगा,
आधे दर्पण में ,अपनत्व का
आधा अर्क मिला होगा ,
वो अधूरे पन्नो की पुस्तक
तुम मुझको ना पढ़ाना,
जब तुम आओ मिलने कभी
तो पूर्ण रूप में आना।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 81
शीर्षक: जीवन का महत्व समझो


क्यों गुजरे वक्त की यादों में
तू आज को खोता है,
ना दिन चैन से बीते तेरे
ना ही रातों को सोता हैं ,
गुजर गए जो लम्हे उनका
कब तक शोक मनाएगा ,
वो लम्हे वापस ना आएंगे
पर तू पूरा मिट जाएगा ,
मिला एक ही जीवन सबको
क्यों करता है, उसको बेकार ,
नजर उठाकर देख जरा तू
बाहें फैलाए खड़ा है प्यार ।
Ruchi Agarwal
नर्वस नाइंटीज ... !!
Posts: 97
Joined: Fri Sep 06, 2024 11:27 pm

Re: हिन्दी प्रतियोगिता - स्वच्छ भारत , स्वच्छ विचार ( 02.10.2024 से 02.10.2025 तक)

Post by Ruchi Agarwal »

Username: Ruchi Agarwal
Post no. 82
शीर्षक: हमारे पास रहना तुम

हो दिल का अटूट हिस्सा
तुम हो हमारी जान,
कभी कभी मिलते हो हमसे
जैसे कोई मेहमान,
दूर चले गए हो इतना
की हो गए हो गुम,
बस जीवन की अंत घड़ी में
हमारे पास रहना तुम।
Post Reply

Return to “हिन्दी प्रतियोगिता : हिन्दी में - पदो, लिखो और कमाओ!”