' मेरा प्रिय ' प्रतियोगिता

www.HindiDiscussionForum.com में रजिस्टर करें और अपने username के साथ विभिन्न बाल प्रतियोगिताओं में शामिल हो कर शर्तिया प्रोत्साहन पुरुस्कार प्राप्त करें!
AdminV
Site Admin
Posts: 55
Joined: Sat Jul 13, 2024 3:44 am
Location: Online
Contact:

Re: 'मेरे प्रिय ' भाषा की यात्रा

Post by AdminV »

A.K.SAH wrote: Fri Sep 20, 2024 12:13 am कुर्सी की पेटी बांधकर सुन लें
मेरे प्रिय भाषा हिंदी की गाथा,
लगभग दसवीं शताब्दी में उदय के साथ
शुरू हुई थी अविस्मरणीय यात्रा |
संस्कृत ,प्राकृत से लेकर जन्म
तुलसी ,सूर ,मीरा ने रखा तरोताजा,
भक्ति आंदोलन की पटरी पर दौड़ाकर
जन -जन तक पहुँचाई साहित्यिक धारा |
परन्तु समय- समय पर शासकों ने
व्यावहारिक भाषा में, ऐसा फेरबदल कर डाला ,
जिससे धीरे-धीरे दरकिनार होकर
हिंदी ने गौण रूप का पद संभाला |
फिर ‘कविवचनसुधा’ को रचकर
भारतेन्दु ने पुनः उसे जगाया ,
कभी नाटक ,तो कभी काव्य के जरिये
पाठक वर्गों को रुचिकर बनाया |
तत्पश्चात ‘सरस्वती’ की छत्रछाया में
प्रेमचंद ने नई धार देकर,
प्रसाद ,सुदर्शन जैसे कवि ,लेखक संग
लेखन से भारत में तहलका मचाया |
इस प्रकार साहित्य के मतवालों ने
हिंदी जगत का अंधियारा मिटाया
कि सर्वगुण दृश्य देखकर ,संविधान सभा ने
देश की राजभाषा के ओहदे पर बिठाया |
A.k.SAH


आभार A.k.SAH जी,

आपको प्रोत्साहन स्वरूप हास्य कविता की पुस्तक एवं 250/- रुपये मूल्य का गिफ्ट हेम्पर प्रेषित किया जाएगा।

कृपया अपना पूरा पता थ्रेड की मूल पोस्ट पर दिए गए ईमेल

Code: Select all

creativeurja@gmail.com
में भेजने का कष्ट करें।[/i][/b][/color][/size]
Http://Hindidiscussionforum.com

हिंदी है हम, वतन हैं हिंदुस्तान हमारा!
Post Reply

Return to “हिंदी प्रातियोगिता”