Page 3 of 4

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 4:45 pm
by Bhaskar.Rajni
Anurag Srivastava wrote: Wed Dec 11, 2024 3:29 pm मुझे लगता है हर इंसान की लाइफ में एक ऐसा वक्त जरूर आता है जब वह उस दर्द से गुजरता है जो उसे प्यार से मिला होता है जब वह थक जाता है गुस्सा करके देख लिया प्यार करके देख लिया लेकिन उसे इंसान को कुछ समझ में नहीं आ रहा
उसे इंसान को लगता है आपका कोई फर्क नहीं पड़ता पर पड़ता है भाई बस कुछ कहने का मन नहीं करता जो भी समझाया उसको जाता है इसके कुछ समझ में आए वह कहते हैं ना कि
शिकायत इतनी है की रात निकल जाए
लेकिन अब सब्र इतना है कि एक शब्द भी नहीं कहना 🏵️💐💗
एक हल्की मुस्कराहट
दिखती है सबके चेहरे पर
हाल पूछने पर अक्सर
दिल की बात आती है।

मुस्करा कर कहते हैं जो
सब ठीक है लोगों से
मन टटोलने पर उनके
दर्द की दास्तान सामने आती है।

मैं सोचता हूँ सिर्फ़
दुनिया में मुझे ही गम है
मैंने देखा जिंदगी में
हर किसी को दुख और रंज है।

गम और रंज से समझौता
कर लेना जिंदगी में
जिंदगी तुझसे शिकायत नहीं है
हम सब की देखो कहानी यही है।

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 9:59 pm
by Suman sharma
दर्द सा दर्द है भरा उसमें
टूटे दिल की सदा को रोते हैं


पहलू का दर्द कैसा है ये तो बताइए
देखूँ मैं नब्ज़ हाथ तो अपना बढ़ाइए

अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:01 pm
by Suman sharma
Stayalive wrote: Tue Jul 16, 2024 7:16 pm दर्द भरी रातों में जब आँखें नम होती हैं, तुम्हारी यादें दिल को छू जाती हैं। बिना तुम्हारे जीना मुश्किल होता है, हर पल दर्द से गुजरना जान लेता है।

क्योंकि तुम्हारी मोहब्बत थी मेरी जिंदगी का हिस्सा, अब तुम्हारे बिना जीना अधूरा सा लगता है। तुम्हारे ख्यालों का करवा सच्चाई में ये हाल है, बस तुम्हारी यादों से दिल बरबाद होता जाता है।

चाहे जो भी हो, तुम्हारे बिना अब दुनिया सुनसान सी है, कुछ भी हो, तुम्हारी यादों में दिल का रोना बरसता है। पर ये दर्द भी कुछ अजीब है, क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए, दिल को बस दुआएँ बरसाता है।
तसव्वुर ज़ुल्फ़ का गर छोड़ दूँ मिज़्गाँ का खटका है
जो सर के दर्द से फ़ुर्सत मिली दर्द-ए-जिगर होगा
- आग़ा अकबराबादी

अपना दर्द भुला दें ऐ दिल उस के दर्द की ख़ातिर
अपने घाव याद न आएँ चाँद का घाव देखें
- अहमद ज़फ़र

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:04 pm
by Suman sharma
johny888 wrote: Sat Oct 26, 2024 2:52 pm प्यार और दर्द का रिश्ता अजीब सा होता है। ये दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, फिर भी एक-दूसरे के विपरीत भी। प्यार एक ऐसी भावना है जो हमें खुशी, संतुष्टि और सुरक्षा देती है, जबकि दर्द एक ऐसी भावना है जो हमें दुख, निराशा और पीड़ा देती है
हां यह तो सच है कि यह प्यार और दर्द का रिश्ता बड़ा अजीब होता है यह कह लीजिए कि एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यह दोनों साथ साथ ही रहते हैं फिर भी एक दूसरे के विपरीत है ऐसा भी कहा जा सकता है कि यहां प्यार है वहां दर्द दुख की जगह नहीं है लेकिन यह प्यार ही दुख और दर्द का कारण बनता है

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:08 pm
by Suman sharma
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:39 pm प्यार और दर्द दोनों में गहरा संबंध है जब प्यार करने वाला हमें छोड़ कर चला जाए तभी दर्द होता है और यदि जिसे हम प्यार करते हैं वह दर्द में हो तब भी हमें दर्द होता है। मां अपने बच्चों को दर्द में देखकर तड़प जाती है। ऐसा ही हर रिश्ते में होता है प्यार सिर्फ दर्द ही देता है।
प्यार अनेको को रूप में रूपों में इस दुनिया में विद्यमान है यह मातृत्व भी है वात्सल्य भी है स्नेह भी है प्रेम भी है और अनुराग भी प्रेम बड़ा ही कोमल भाव है लेकिन अपने साथ-साथ कठोर सत्य को भी साथ लेकर चलता है वह है दर्द दुख जो की प्रेम में प्राप्त होते हैं प्रेम दुख नहीं देता लेकिन दुख का कारण बनता है।

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:11 pm
by Suman sharma
Sonal singh wrote: Wed Nov 20, 2024 5:19 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Sat Nov 16, 2024 11:39 pm प्यार और दर्द दोनों में गहरा संबंध है जब प्यार करने वाला हमें छोड़ कर चला जाए तभी दर्द होता है और यदि जिसे हम प्यार करते हैं वह दर्द में हो तब भी हमें दर्द होता है। मां अपने बच्चों को दर्द में देखकर तड़प जाती है। ऐसा ही हर रिश्ते में होता है प्यार सिर्फ दर्द ही देता है।
प्यार और दर्द का बहुत गहरा रिश्ता है.। जब हमारा कोई चाहने वाला हमें छोड़कर चला जाता है तो हमें वह बहुत दर्द देता है। जरूरी नहीं है प्यार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच ही होता है। प्यार का संबंध हर रिश्ते से जुड़ा होता है.। प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है। लेकिन जब उसे धोखा मिले या उसे प्रेम करने वाला छोड़कर चला जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
यह आपने बिल्कुल सही कहा कि विरह का दुख बहुत गहरा दुख है। कितने ही गाने बने हुए हैं इस विरहा के ऊपर और कितने ही उत्तम रचनाएं लिखी जा चुकी है एक जो मुझे सबसे अच्छी लगती है
लकड़ी जल कोयला भई कोयला भई
मैं विरहन ऐसी जाली कोयला भई ना राख

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:14 pm
by Suman sharma
Harendra Singh wrote: Sun Dec 08, 2024 4:25 pm
Bhaskar.Rajni wrote: Thu Nov 21, 2024 1:49 pm
Sonal singh wrote: Wed Nov 20, 2024 5:19 pm

प्यार और दर्द का बहुत गहरा रिश्ता है.। जब हमारा कोई चाहने वाला हमें छोड़कर चला जाता है तो हमें वह बहुत दर्द देता है। जरूरी नहीं है प्यार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच ही होता है। प्यार का संबंध हर रिश्ते से जुड़ा होता है.। प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है। लेकिन जब उसे धोखा मिले या उसे प्रेम करने वाला छोड़कर चला जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
बिल्कुल 16 आने सच बात है कि जब हमें कोई छोड़कर चला जाता है तो बड़ा दुख होता है जरूरी नहीं कि प्यार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड वाला ही हो ,प्यार तो हर रिश्ते में होता है और प्यार के छूटने का दर्द बहुत ही खतरनाक ,बहुत ही पीड़ा दायक होता है। लेकिन आजकल तो सिर्फ इसी प्यार को प्यार समझ जाता है और कोई रिश्ता किसी को समझ में ही नहीं आता।
प्यार जब अधूरा रह जाए तो बहुत तकलीफ होती है प्यार का दर्द न केवल तकलीफ देता है बल्कि बहुत पीड़ा भी अंदर से देता है। अगर एक तरफ हो तो वह रिश्ता चल ही नहीं पता प्यार के बहुत से पहलू होते हैं.। प्यार की पीड़ा को वही समझ सकता है जिसने रिश्तो में धोखा पाया हो धोखा देना तो आजकल हर रिश्ते की फितरत सी हो गई है हर रिश्ता स्वार्थी हो गया है। इस नजरिया से तो प्यार में दर्द होना लाजमी है।
प्यार अधूरा रह जाए तो तकलीफ देता है इसके बारे में मेरी अलग ही फिलासफी है कि प्यार अपने आप में संपूर्ण है वह कभी अधूरा नहीं रहता और प्यार अमर है प्यार कभी मरता नहीं। अधूरा प्यार समानता एक टर्म बना ली गई है कि जिसके साथ प्यार किया यदि उसके साथ शादी नहीं हुई तो प्यार अधूरा रह गया लेकिन व्यापक अर्थ में और गहरे अर्थों में जाकर देखा जाए तो वह प्यार हमेशा रहता है कभी मरता नहीं चाहे वह आदमी कितना भी दूर क्यों ना हो चाहे उससे बात हो रही हो या ना हो रही हो लेकिन उसके प्रति यदि हमारे मन में प्यार है तो प्यार अधूरा कैसे हैं प्यार तो संपूर्ण है।

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:17 pm
by Suman sharma
Anurag Srivastava wrote: Mon Dec 09, 2024 10:56 pm इतना मुश्किल क्यों है मन की बात कहना
क्या आंखों से सब कुछ कहा नहीं जा सकता
वह जो इतना करीब रहता है हमेशा हमारे
मन की बात कहे बिना समझ नहीं सकता
हमेशा यही होता है मन की बात मन में दबी रह जाती
है और कहानी अधूरी.......💝💝
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है
- कलीम आजिज़

अब थकन दर्द बनती जाती है
दिल से कुछ काम भी तो ऐसे लिए
- फ़ातिमा हसन

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:20 pm
by Suman sharma
Anurag Srivastava wrote: Tue Dec 10, 2024 12:41 am वो नहीं मेरा मगर उससे मोहब्बत है तो है
ये अगर रस्मों रिवाजों से बगावत है तो है
दोस्त बनकर दुश्मनों सा वो सताता है मुझे
फिर भी उस जालिम पे मरना
अपनी फितरत है तो है 💗💕
बेदर्द मुझ से शरह-ए-ग़म-ए-ज़िंदगी न पूछ
काफ़ी है इस क़दर कि जिए जा रहा हूँ मैं
- हादी

दर्द ओ ग़म दिल की तबीअत बन गए
अब यहाँ आराम ही आराम है
- जिगर मुरादाबादी

Re: प्यार दर्द

Posted: Wed Dec 11, 2024 10:24 pm
by Suman sharma
Harendra Singh wrote: Tue Dec 10, 2024 6:05 am अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे

ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया
दिल दबा जाता है कितना आज ग़म के भार से
कैसी तन्हाई टपकती है दर ओ दीवार से
- अकबर हैदराबादी

अगर मौजें डुबो देतीं तो कुछ तस्कीन हो जाती
किनारों ने डुबोया है मुझे इस बात का ग़म है
- दिवाकर राही