Source: https://www.indiatv.in/tech/tech-news/w ... 28-1063298WhatsApp में जल्द ही Instagram वाला खास फीचर आ रहा है। यह फीचर यूजर्स को स्टेटस को दोबारा शेयर करने की आजादी देगा। इस फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है। वाट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाते रहता है। मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram की तरह ही यूजर्स अपने पसंदीदा स्टेटस को दोबारा शेयर कर पाएंगे। इंस्टाग्राम में यह रिशेयरिंग फीचर काफी लंबे समय से उपलब्ध है।
स्टेटस रिशेयर करने का शॉर्टकट
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.1.6.4 में स्टेटस रिशेयरिंग का यह नया फीचर देखा गया है। वाट्सऐप का यह नया फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। इस फीचर के साथ यूजर्स को ऐप में स्टेटस रिशेयर करने के लिए एक क्विक शॉर्टकट बटन मिलेगा। स्टेटस को रिशेयर करते समय यूजर्स के पास इमोजी और पोस्ट अपडेट करने का भी ऑप्शन मिल सकता है।
फिलहाल वाट्सऐप पर किसी का स्टेटस रिशेयर करने के लिए स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है। उसके बाद स्टेटस को दोबारा अपलोड करना पड़ता है। हालांकि, किसी के वीडियो या GIF स्टेटस को वाट्सऐप पर दोबारा रिशेयर करना संभव नहीं है। वाट्सऐप ने अब यूजर्स की इस बड़ी दिक्कत को दूर करने का फैसला किया है। इस फीचर के जुड़ने से यूजर्स के पास किसी के भी स्टेटस को रिशेयर करना का डायरेक्ट ऑप्शन मिलेगा।
Meta AI का नया फीचर
इसके अलावा वाट्सऐप के लिए कई और नए फीचर्स को भी टेस्ट किया जा रहा है। ये फीचर्स Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा वाट्सऐप यूजर्स के लिए Meta AI मॉडल भी टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में सबसे एडवांस AI मॉडल की घोषणा की है।
इसके अलावा वाट्सऐप में बिना इंटरनेट के फाइल ट्रांसफर का फीचर भी टेस्ट किया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को ऐप के जरिए बिना इंटरनेट के फोटो, वीडियो या फिर कोई और डॉक्यूमेंट शेयर करने की आजादी देगा। यह फीचर Apple के डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले Airdrop फीचर की तरह काम करेगा।
WhatsApp में आ रहा Instagram वाला खास फीचर, स्टेटस दोबारा कर पाएंगे शेयर
WhatsApp में आ रहा Instagram वाला खास फीचर, स्टेटस दोबारा कर पाएंगे शेयर
-
- Posts: 410
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
- Contact:
Re: WhatsApp में आ रहा Instagram वाला खास फीचर, स्टेटस दोबारा कर पाएंगे शेयर
WhatsApp, Instagram, Facebook यह तीनो एक ही कंपनी facebook के अंतर्गत आते है और इनके फीचर को जोड़ने का मैं एजेंडा आपको अपने प्रोडक्ट्स में भटकाना मात्र है जिस से की आप किसी और के प्रोडक्ट के पास ना जाए तो इस से हो गा क्या की कंपनी को ज्यादा सेल्स आपसे मिलेगी क्युकी जहा आप ज्यदा समय बिताएंगे सामान भी वही से लेंगे| साथ ही instagram चलने वाले व्हात्सप्प और फसबूक पर भी जुड़ पाएंगे|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- Posts: 201
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: WhatsApp में आ रहा Instagram वाला खास फीचर, स्टेटस दोबारा कर पाएंगे शेयर
व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम शायद आज ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इन सब से दूर हो। देखा जा रहा है कि व्हाट्सएप में इंस्टाग्राम जैसा फीचर आ रहा है परंतु यह आपको अपने प्रोडक्ट में भड़काना मात्र है। जिससे कि आप किसी अन्य प्रोडक्ट के पास न जाए, आप जिस प्रोडक्ट में जितना अधिक समय बिताएंगे उस प्रोडक्ट को उतना अधिक लाभ होगा।