Page 1 of 1

WTC Points Table: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल? जानें- टीम इंडिया का पोजिशन

Posted: Tue Jul 30, 2024 8:17 am
by Realrider
ICC World Test Championship 2023-25 Updated Points Table: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. मेजबान इंग्लैंड ने लगातार तीनों मैच जीतकर विंडीज टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. इंग्लिश टीम ने पहला टेस्ट 10 विकेटों से जबकि दूसरा 241 रनों से और तीसरा तथा अंतिम मुकाबला पारी और 114 रनों से जीता. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (World Test Championship 2023-25 Updated Points Table) बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड की टीम को इसका जबरदस्त फायदा मिला है.

इंग्लैंड की टीम ने छठे नंबर पर लगाई छलांग

वेस्टइंडीज को रौंदने के बाद इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में अब छठे नंबर पर आ गई है. इंग्लैंड ने इस चक्र में अब तक 13 मैचों में छह जीते हैं और इतने हारे हैं जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा है. इंग्लैंड के अभी 57 अंक है और उसका जीत प्रतिशत 36.54 का है.

इंग्लैंड की टीम इस सीरीज से पहले प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी, मगर तीन जीत के साथ अब वह छठे नंबर पर पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इस सीरीज में जीत दर्ज कर इंग्लैंड के पास प्वॉइंट्स टेबल में और ऊपर आने का मौका होगा.

वहीं, वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में 0-3 से हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर लुढ़क गई है. वेस्टइंडीज ने इस चक्र में अब तक सात मैचों में केवल एक जीते हैं जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. विंडीज की टीम 16 अंकों के साथ 19.05 जीत प्रतिशत लेकर नौवें नंबर पर है.

भारत की बादशाहत बरकरार

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के खत्म होने बाद भारतीय टीम की बादशाहत बरकरार है. टीम इंडिया अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पायदान पर कायम है. भारत ने इस चक्र में अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं जबकि दो हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है.



भारतीय टीम 74 अंकों के साथ 68.52 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिनके 62.50 अंक प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, दोनों ही टीमों के 50-50 अंक प्रतिशत हैं. प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जिनके 36.66 अंक प्रतिशत हैं.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... s-7124030/