झारखंड में बड़ा रेल हादसा: रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1611
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

झारखंड में बड़ा रेल हादसा: रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट

Post by LinkBlogs »

देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। अब मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है जबकि 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के पूट में बदलाव किया है।
कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। कहा जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।

इन ट्रेनों को रद्द किया गया

• 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
• 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
• 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया

• 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
• 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
• 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट

• 12262(HWH-CSMT) DURANTO
• 12130(HWH-PUNE) EXP
• 18005(HWH-JDB)
• 12834(HWH-ADI)
• 18029(LTT-SHM)
• 12859(CSMT-HWH)
• 12833(ADI-HWH)
बचाव का कार्य जारी
रेलवे की ओर से हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
Source: https://www.indiatv.in/india/national/h ... 30-1063692
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”