बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Tue Jul 30, 2024 11:08 am
by LinkBlogs
किसी को अगर कहीं जाना होता है तो वह Ola, Uber से कैब बुक कर के चला जाता है लेकिन ये Ola और Uber कैब बुक करके सफर करना सबके बस की बात नहीं है। ऐसे में लोग पैसा बचाने के लिए बाइक वालों को भी बुक कर लेते हैं। भारत में ऐसे कई ऐप्स हैं जो बाइक राइड की सर्विस देते हैं। बाइक राइड लोगों को काफी किफायती भी पड़ता है। लेकिन अपने देश में लोग कुछ ज्यादा ही दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एक लड़के ने बाइक राइड बुक कर Rapido से बाइक की लेकिन उसने इस बाइक राइड को सफर के लिए नहीं बल्कि किसी और काम के लिए बुक किया। अगर आपको इस बारे में पता लगेगा तो आप भी कहेंगे कि वाह! लड़के ने क्या दिमाग लगाया है।
बाइक थी फिर भी क्यों बुलाया रैपिडो
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने रापिडो से एक बाइक राइड बुक किया है। जब बाइक राइडर उसके पास पहुंचा तो वह देखता है कि लड़का पहले से ही एक बाइक पर बैठा हुआ है। यह देख रैपिडो वाला हैरान रह गया। जब रापिडो वाले ने लड़के से पूछा कि आपके पास बाइक है, फिर भी आपने राइड क्यों बुक की? इस पर लड़के ने जवाब दिया कि भाई धक्का मार दो। यह सुनकर रैपिडो वाला भौचक्का रह जाता है। फिर रैपिडो वाले ने पूछा कि क्या हुआ, बाइक खराब हो गई या फिर तेल खत्म हो गया है। शख्स ने कहा कि बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है, आगे दो किमी दूरी पर एजेंसी है, वहां तक धक्का मार दो। हालांकि रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया।
रैपिडो वाले की जिंदादिली की लोग कर रहे हैं तारीफ
इस वायरल वीडियो पर एक से एक कमेंट्स आ रहे हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद लोगों की हंसी रोकने से भी नहीं रुक रही है। वीडियो को Youtube पर Gojo Rider नाम के चैनल से शेयर किया गया है। जिसे 89 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 2 लाख लोगों ने लाइक किया है।
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Mon Dec 09, 2024 7:17 am
by Bhaskar.Rajni
रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया। अच्छे इंसानों की कमी नहीं है तभी यह दुनिया चल रही है। वैसे लड़के ऐसे ही करते हैं जब पेट्रोल वगैरा खत्म हो जाता है तो अपने दोस्तों को बुला लेते हैं यहां पर मजे की बात यह है कि इसमें रैपिडो वाले को बुलाया और उसने इसकी मदद भी की।
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Mon Dec 09, 2024 8:29 am
by Sonal singh
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:17 am
रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया। अच्छे इंसानों की कमी नहीं है तभी यह दुनिया चल रही है। वैसे लड़के ऐसे ही करते हैं जब पेट्रोल वगैरा खत्म हो जाता है तो अपने दोस्तों को बुला लेते हैं यहां पर मजे की बात यह है कि इसमें रैपिडो वाले को बुलाया और उसने इसकी मदद भी की।
दोनों ही नेक थे बहुत ही अच्छी वीडियो है यह रैपीडो वाला भी अच्छा निकला जिसका पेट्रोल खत्म हुआ बड़ा ही स्वाभिमानी था किसी की मदद नहीं ली रैपीडो बुलाकर धक्का लगाकर खुद ही पेट्रोल पंप तक ले गया इस्तेमाल कर दिया भाई ने क्या दिमाग लगाया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रही है अच्छी वीडियो है।
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:17 am
रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया। अच्छे इंसानों की कमी नहीं है तभी यह दुनिया चल रही है। वैसे लड़के ऐसे ही करते हैं जब पेट्रोल वगैरा खत्म हो जाता है तो अपने दोस्तों को बुला लेते हैं यहां पर मजे की बात यह है कि इसमें रैपिडो वाले को बुलाया और उसने इसकी मदद भी की।
दोनों ही नेक थे बहुत ही अच्छी वीडियो है यह रैपीडो वाला भी अच्छा निकला जिसका पेट्रोल खत्म हुआ बड़ा ही स्वाभिमानी था किसी की मदद नहीं ली रैपीडो बुलाकर धक्का लगाकर खुद ही पेट्रोल पंप तक ले गया इस्तेमाल कर दिया भाई ने क्या दिमाग लगाया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रही है अच्छी वीडियो है।
रैपीडो वाले वैसे नेक बंदे होते हैं मुझे भी एक एक्सपीरियंस है एक बार मुझे टैक्सी नहीं मिल रही थी और मुझे रैपीडो के बारे में पता भी नहीं था तो मैं खड़ी हुई थी तो मैं एक आदमी से पूछा कि मुझे यहां जाना है मैंने एड्रेस बताया तो उसने कहा कि चलो मैं छोड़ देता हूं तो मैंने सोचा चलो मौज लग गई और मैंने अपनी बेटी से उसकी बात करवाई उसने अपना एड्रेस बता दिया और उसने मुझे घर छोड़ दिया मैंने उसे ₹60 भी दिए जो कि उसका किराया बनता था बाद में मुझे बेटी बताया कि यह रैपीडो वाला था।
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Mon Dec 09, 2024 11:33 pm
by Harendra Singh
जब पेट्रोल खत्म हो जाता है तो अपने दोस्तों को बुला लेते हैं यहां पर मजे की बात यह है कि इसमें रैपिडो वाले को बुलाया और उसने इसकी मदद भी की।
भलाआदमी
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Bhaskar.Rajni wrote: Mon Dec 09, 2024 7:17 am
रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया। अच्छे इंसानों की कमी नहीं है तभी यह दुनिया चल रही है। वैसे लड़के ऐसे ही करते हैं जब पेट्रोल वगैरा खत्म हो जाता है तो अपने दोस्तों को बुला लेते हैं यहां पर मजे की बात यह है कि इसमें रैपिडो वाले को बुलाया और उसने इसकी मदद भी की।
दोनों ही नेक थे बहुत ही अच्छी वीडियो है यह रैपीडो वाला भी अच्छा निकला जिसका पेट्रोल खत्म हुआ बड़ा ही स्वाभिमानी था किसी की मदद नहीं ली रैपीडो बुलाकर धक्का लगाकर खुद ही पेट्रोल पंप तक ले गया इस्तेमाल कर दिया भाई ने क्या दिमाग लगाया है। यह वीडियो खूब वायरल हो रही है अच्छी वीडियो है।
[/ भाई आजकल सोशल मीडिया का जमाना है तो पेट्रोल खत्म हो जाना पंचर हो जाना लोग यही तो सब दिख रहे हैं और पब्लिक सिटी पर है तो उसने आज रैपिड वाले को बुलाकर में किसी और की हेल्प नहीं लूंगा सबको पब्लिक सिटी चाहिए
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Tue Dec 10, 2024 6:02 am
by Harendra Singh
अपने देश में लोग कुछ ज्यादा ही दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में एक लड़के ने बाइक राइड बुक कर Rapido से बाइक की लेकिन उसने इस बाइक राइड को सफर के लिए नहीं बल्कि किसी और काम के लिए बुक किया। लड़के कहा कि बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है, आगे दो किमी दूरी पर एजेंसी है, वहां तक धक्का मार दो। हालांकि रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था इसलिए वह धक्का मारने के लिए तैयार हो गया और फिर लड़के की बाइक को धक्का मारकर उसे एजेंसी तक पहुंचा दिया।
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Tue Dec 10, 2024 6:56 am
by Suman sharma
वाह! लड़के ने क्या दिमाग लगाया है। एक लड़के ने बाइक राइड बुक कर Rapido से बाइक की लेकिन उसने इस बाइक राइड को सफर के लिए नहीं बल्कि किसी और काम के लिए बुक किया। रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था
Re: बाइक का पेट्रोल हुआ खत्म तो धक्का लगाने के लिए लड़के ने बुला ली Rapido, देखें ये Video
Posted: Tue Dec 10, 2024 10:08 pm
by Bhaskar.Rajni
Suman sharma wrote: Tue Dec 10, 2024 6:56 am
वाह! लड़के ने क्या दिमाग लगाया है। एक लड़के ने बाइक राइड बुक कर Rapido से बाइक की लेकिन उसने इस बाइक राइड को सफर के लिए नहीं बल्कि किसी और काम के लिए बुक किया। रैपिडो वाला बहुत ही नेक आदमी था
इस वीडियो को देखकर सभी रैपीडो वाले आदमी की तारीफ कर रहे हैं मुझे भी एक बार एक रैपीडो वाले ने मदद की थी मुझे टैक्सी नहीं मिल रही थी और उसे शहर में मैं अंजाम थी तब उसने आगे बढ़कर मेरी मदद की और मुझे मेरे गंतव्य पर अपनी बाइक से छोड़ दिया था