पेरिस ओलंपिक- मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत का दूसरा पदक

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

पेरिस ओलंपिक- मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज, भारत का दूसरा पदक

Post by LinkBlogs »

Manu Bhaker And Sarabjot Singh Won Bronze Medal: पेरिस. भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu Bhaker And Sarabjot Singh) की जोड़ी ने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कोरिया की वोन्हो ली और ये जिन हो की जोड़ी को 16-10 से हराकर यह पदक अपने नाम किया. पेरिस ओलंपिक में यह भारत का दूसरा पदक है और दोनों ही पदकों में भारत की मनु भाकर का अहम योगदान रहा.

इस पदक जीत के साथ ही मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी हैं. उन्होंने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत की यह जोड़ी यहां पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलती दिखाई दी. उसे कोरिया जोड़ी के खिलाफ मैच की पहली सीरीज में 2 अंक गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली 4 सीरीज अपने नाम कर स्कोर को 8-2 पर पहुंचा दिया.



मैच की छठी सीरीज में कोरियाई जोड़ी ने फिर से 2 अंक हासिल किए और स्कोर 8-4 कर दिया लेकिन भारत ने अगली सीरीज जीतकर स्कोर को 10-4 पर ला दिया और यहां से मैच की शुरुआती 10 सीरीज के बाद भारत का स्कोर 14-6 था और भारत यहां पदक से सिर्फ एक सीरीज जीत दूर था लेकिन अगली लगातार 2 सीरीज जीतकर कोरियाई टीम वापसी करती दिख रही थी. हालांकि भातर ने 13वीं सीरीज में 2 अंक बटोर कर इस मुकाबले को 16-10 से अपने नाम कर यहां ब्रॉन्ज मेडल पर अपना नाम लिख लिया.
Source: https://www.india.com/hindi-news/sports ... l-7125240/
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”