Page 1 of 1

ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Tue Jul 30, 2024 4:58 pm
by LinkBlogs
आज की युवा पीढ़ी फिटनेस को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। अधिकतर युवा खुद को फिट रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ लोग पार्क में जाकर दौड़ते और व्यायाम करते हैं। वहीं कई लोग फिट रहने के लिए घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि अधिकतर लोग फिटनेस का महत्व समझ चुके हैं। लेकिन कई बार कोई ऐसा वीडियो नजर आ जाता है जिसमें फिटनेस या एक्सरसाइज को लेकर लोगों की एक अलग ही सनक देखने को मिल जाती है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

इस तरह पुल-अप लगाते किसी को देखा है?
आप जिम में जाते हों या फिर घर पर एक्सरसाइज करते हों, आप दो एक्सरसाइज तो करते ही होंगे। हर कोई खुद को फिट रखने के लिए पुश-अप और पुल-अप तो करता ही है। लेकिन क्या आपने कभी किसी को सड़क किनारे लगे ऊंचे साइन बोर्ड पर लटककर किसी को पुल-अप करते हुए देखा है। जाहिर सी बात है, नहीं ही देखा होगा। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ऐसा करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़का साइन बोर्ड के रॉड को पकड़कर लटका हुआ है और वहां पुल-अप लगा रहा है। ऐसा करना काफी खतरनाक है क्योंकि अगर हाथ छुटेगा तो नीचे गिरने से जान भी जा सकती है।

यहां देखें वायरल वीडियो



इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर latkana.page नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 22 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- ये थोड़ा कैजुअल है। तीसरे यूजर ने लिखा- ओडिशा वाला है, हल्के में मत लो। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
Source: https://www.indiatv.in/viral/news/a-man ... 30-1063738

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Tue Aug 06, 2024 6:01 pm
by manish.bryan
यह बालक किसी भी तरह के स्टंट, एक्सरसाइज का मोटिवेशन ऐसा कुछ नही कर रहा है बल्कि अपना जीवन जोखिम में दाल रहा है| उम्मीद करता हु कोई बैकअप में इस बच्चे के होगा जिसे सुरक्षित तौर पर निचे उतरा जा सके| पब्लिक स्टंट के लिए आजकल लोग न जाने क्या क्या करने लगे है| कुछ भी इस लड़के का चेहरा साफ नही दिख रहा है तो ये तो पोपुलर होने से रहा| इस होअर्डिंग का मुफ्त में प्रचार अवश्य हो गया|

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Fri Dec 06, 2024 11:57 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 6:01 pm यह बालक किसी भी तरह के स्टंट, एक्सरसाइज का मोटिवेशन ऐसा कुछ नही कर रहा है बल्कि अपना जीवन जोखिम में दाल रहा है| उम्मीद करता हु कोई बैकअप में इस बच्चे के होगा जिसे सुरक्षित तौर पर निचे उतरा जा सके| पब्लिक स्टंट के लिए आजकल लोग न जाने क्या क्या करने लगे है| कुछ भी इस लड़के का चेहरा साफ नही दिख रहा है तो ये तो पोपुलर होने से रहा| इस होअर्डिंग का मुफ्त में प्रचार अवश्य हो गया|
हां उसका चेहरा तो बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा तो यह तो फेमस होने से रहा। वही तो... ऐसे लोग फेमस होने के चक्कर में सब कुछ भूल जाते हैं अब सुरक्षा के इंतजाम कर लिए हो तो अच्छा है वरना यदि यह यहां से गिरा तो इसकी हड्डियां तो चकनाचूर होगी ही साथ ही हॉस्पिटल वाले लंबा बल भी पड़ा देंगे! पता नहीं क्या-क्या करते रहते हैं लोग.



🙄🙄🙄🙄

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Sat Dec 07, 2024 1:00 pm
by Sarita
की युवा पीढ़ी फिटनेस को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। अधिकतर युवा खुद को फिट रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ लोग पार्क में जाकर दौड़ते और व्यायाम करते हैं। वहीं कई लोग फिट रहने के लिए घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि अधिकतर लोग फिटनेस का महत्व समझ चुके हैं। लेकिन कई बार कोई ऐसा वीडियो नजर आ जाता है जिसमें फिटनेस या एक्सरसाइज को लेकर लोगों की एक अलग ही सनक देखने को मिल जाती है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Sat Dec 07, 2024 2:04 pm
by Bhaskar.Rajni
Sarita wrote: Sat Dec 07, 2024 1:00 pm की युवा पीढ़ी फिटनेस को लेकर काफी सजग हो चुके हैं। अधिकतर युवा खुद को फिट रखने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई लोग जिम में जाकर एक्सरसाइज करते हैं तो कुछ लोग पार्क में जाकर दौड़ते और व्यायाम करते हैं। वहीं कई लोग फिट रहने के लिए घर पर ही एक्सरसाइज करते हैं। कुल मिलाकर बात यह है कि अधिकतर लोग फिटनेस का महत्व समझ चुके हैं। लेकिन कई बार कोई ऐसा वीडियो नजर आ जाता है जिसमें फिटनेस या एक्सरसाइज को लेकर लोगों की एक अलग ही सनक देखने को मिल जाती है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
अरे भाई फिटनेस चीज अलग बात है फिटनेस को लेकर सज्जन रहना चाहिए लेकिन साथ ही अपनी सुरक्षा का भी तो ख्याल रखना चाहिए ऐसी फिटनेस क्या करेगी और एक सी एक्सरसाइज क्या करेगी जो गिरकर हड्डियां ही टूट जाए भैया सनक भी कुछ हद तक ही होनी चाहिए।

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Sat Dec 07, 2024 8:02 pm
by Sarita
लगता है भाई साहब के अंदर कुछ ज्यादा ही पावर है तभी तो यह साइन बोर्ड के ऊपर आराम से अपना पुष्प लग रहे हैं वैसे एक बात बताइए ऊपर चढ़े कैसे होंगे मेरे ख्याल से उसके साइड में जो उसके बीच के बीच में सीढ़ियां सी लगी होती है उसी से चढ़े होंगे आपको क्या लगता है💪🏻 दिस इस ए स्ट्रांग पावर मुझे बहुत अच्छा देखकर लगा कि यह अच्छे से कर रहे हैं इंडिया के लिए जरूर कुछ ना कुछ करेंगे 😂😹

Re: ये लगन है या बेवकूफी! साइन बोर्ड पर चढ़कर शख्स ने लगाए 'Pull-up', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Posted: Sat Dec 07, 2024 8:46 pm
by Sarita
ऐसे लोग शो ऑफ करने के लिए कुछ भी कर लेते हैं मतलब अपनी जान की कुछ परिवारवा नहीं है एकदम गिर गया तब पता चलेगा कि क्या होगा और बहुत कसके लग जाएगी इतना ही पूरा करने का शौक है दिन में जो पुलअप करो सब कुछ करो पर की क्या मतलब है शो ऑफ कर रहे हो वायरल होने के लिए इंडिया के लिए कुछ करो आर्मी में जाओ🪽🪽