आसिम रियाज की बदतमीजी पर फूटा TV इंडस्ट्री का गुस्सा, अर्जित तनेजा के बाद कुशाल टंडन ने भी लगाई लताड़
Posted: Tue Jul 30, 2024 5:00 pm
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 30-1063725टीवी का पसंदीदा स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर चुका है। 27 जुलाई से इस नए सीजन की शुरुआत हो गई है। इस शो का हिस्सा कई नामी चेहरे बने हैं। बिग बॉस 17 में नजर आ चुके अभिषेक कुमार से लेकर 'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज शो में खूब तड़का लगा रहे हैं। शालीन भनोट, नियति फतनानी, कृष्णा श्रॉफ, निमृत कौर, आशीष मेहरोत्रा, गशमीर महाजनी और शिल्पा शिंदे जैसे सितारे भी इस बार धमाकेदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस शो की खूब चर्चा हो रही है। नए प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़के नजर आ रहे हैं।
आसिम रियाज का वीडियो वायरल
दरअसल सोमवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हुई। इसमें आसिम रिया शो के होस्ट रोहित शेट्टी और साथी कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो क्रू मेंबर्स तक से भिड़ गए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर आसिम की ट्रोलिंग शुरू हो गई। इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे भी आसिम रियाज से खफा हैं और उन पर जमकर गुस्सा भी निकाला है। हाल में ही कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने एक्स पोस्ट के माध्यम से रिएक्शन दिया और खूब खरी खोटी भी सुनाई।
अरजीत तनेजा का पोस्ट
अर्जित तनेजा ने एक्स पर रिलखा, 'मैंने पिछले साल खतरों के खिलाड़ी में काम किया था और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय था। यह आदमी स्पष्ट रूप से भ्रमित है, यह एक स्टंट आधारित शो है, बिग बॉस से दूर हो जाओ। किसी को कोई परवाह नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह मेरे सीजन में होता। पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे बर्दाश्त किया। गंभीरता से कहूं तो उसे मदद की जरूरत है।'
कुशाल टंडन का पोस्ट
इसके अलावा कुशाल टंडन ने अरजीत के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, 'मेरी ख्वाहिश है कि ये हरकत ये मेरे सामने करता। इसे सच में मदद की जरूरत है। मैं दो तीन स्टंट मारने आया हूं, अरे भाई माल नहीं जो मार लेगा और जब उसने कहा कि अगर ये स्टंट कोई और कर लेगा तो मैं एक भी पैसे नहीं लूंगा तो उसे अपने शब्दों के साथ जाना चाहिए और पैसे नहीं लेने चाहिए।' इसके साथ ही हैरान और गुस्से वाले कई इमोजी का कुशाल ने प्रयोग भी किया।
कुशाल टंडन ने फिर किया पोस्ट
इसके अलावा कुशाल ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सोहरत क्या सोहरत भाई, एक बिग बॉस? और वह कौन सी कार दिखा रहा है, सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है? बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर करनी चाहिए, रोहित शेट्टी सर को सलाम कि उन्होंने उस बकवास को कैसे हैंडल किया। रोहित सर के लिए बहुत सम्मान।'