Olympics 2024: आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम रह गए पीछे

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Olympics 2024: आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम रह गए पीछे

Post by Realrider »

Indian Hockey Team Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने एक और मुकाबला अपने नाम कर लिया है। आज खेले गए भारत बनाम आयरलैंड मैच को भारत ने शानदार तरीके से 2-0 से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अब क्वार्टर फाइनल के काफी करीब पहुंच गई है। खास बात ये भी है कि भारत अब अंक तालिका यानी प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से भी आगे निकलकर टेबल टॉपर हो गया है। लेकिन आने वाले वक्त में इन्हीं दो टीमों से मुकाबला होगा, जो काफी तगड़ा होने वाला है।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहले क्वार्टर में पहला गोला दागा, जो पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए आया, वहीं दूसरा गोल दूसरे क्वार्टर में आया, इस बार भी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने ही पेनाल्ट कॉर्नर से किया। पहले हॉफ में ही भारतीय टीम ने दो गोल कर दिए और अपनी लीड बना ली। इसी दौरान आयरलैंड की टीम पिछड़ती चली गई। तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड की टीम को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम एक भी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाई। भारत ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से पहले न्यूजीलैंड को हराया, उसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच बराबरी पर खत्म हुआ और अब आयरलैंड को भी चारोखाने चित्त कर दिया। वहीं बात अगर आयरलैंड की करें तो टीम अपने सभी तीन मुकाबले हार गई है। अब उसके लिए अगले राउंड में जाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है।

भारत अपने पूल में टॉप पर पहुंचा
ओलंपिक 2024 में भारत की टीम को पूल बी में रखा गया है। इसमें 6 टीमें हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के अलावा इसी ग्रुप में आयरलैंड और अर्जेंटीना की भी टीमे हैं। भारत इस वक्त अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गया है। भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसके पास कुल सात अंक हो गए हैं। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की करें तो इन दोनों ने दो मैच खेलकर ही 6 अंक जुटा लिए हैं। इस तरह से देखें तो भारत ने एक मुकाबला ज्यादा भी खेल लिया है। यानी जब ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम अपने तीन मैच खेल लेंगी तो उनके पास टॉप पर जाने का मौका होगा।

ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम से होना है मुकाबला
नियमों के अनुसार दोनों पूल से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। इस तरह से देखें तो भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें हो सकती हैं, जो अगले राउंड में जाएगी, वहीं चौथी टीम का फैसला आने वाले मुकाबले के बाद ही हो पाएगा। इस बीच भारतीय टीम जिस तरह का प्रदर्शन कर रही है, वो बेहतरीन है, लेकिन असली परीक्षा तो ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम के खिलाफ ही होगा। भारतीय टीम अब एक अगस्त को बेल्जियम से खेलेगी, वहीं उसके अगले ही दिन यानी दो अगस्त को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बड़ा मैच होगा। देखना होगा कि जब लीग चरण समाप्त होगा, तो भारतीय टीम किस नंबर पर आती है और क्वार्टर फाइनल में से किन टीमों से मुकाबले का मौका मिलता है।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 30-1063861
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”