Page 1 of 1

मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का मदरसों पर बड़ा एक्शन, 56 की रद्द कर दी मान्यता; जानें कारण

Posted: Wed Jul 31, 2024 5:42 am
by Realrider
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार बनने के बाद ताबड़तोड़ एक्शन शुरू है। अब सरकार की ओर से मदरसों पर एक्शन शुरू हो गया है। आज प्रदेश के श्योपुर जिले में 56 मदरसा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता की रद्द दी गई है। मदरसों पर आरोप है कि वे नियमानुसार संचालित नहीं किए जा रहे थे, इस कारण यह फैसला लिया गया है।

50 से अधिक मदरसों की मान्यता रद्द
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के आदेश पर जांच की गई जिसमें पाया गया कि श्योपुर जिले में 80 से ज्यादा मदरसे संचालित हो रहे हैं जिनमें 50 से अधिक मदरसों में किसी तरह की कोई शैक्षणिक गतिविधि को अंजाम नहीं दिया जा रहा है। जांच में यहाँ तक पाया गया कि वहां कोई छात्र नहीं है, न ही किसी को पढ़ाया नहीं जा रहा, कई स्थानों पर तो स्कूल ही नहीं मिला। इसके बावजूद उन संस्थाओं द्वारा अनुदान भी लिया जा रहा था, इसके बाद उन सभी मदरसों की मान्यता रद्द की गई है। ऐसे में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कार्यवाही के निर्देश दिए, जिसके बाद 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी गई है।

सरकार ने इन मुद्दों पर मदरसों की मान्यता की खत्म
श्योपुर जिले में मदरसों का जिला शिक्षा अधिकारी जिला श्योपुर द्वारा औचक निरीक्षण में किया गया, जहां अधिकारियों ने कई कमियां पाई गई, जो नीचे प्वाइंट में बताए गए हैं...

श्योपुर जिले के 80 मदरसों में से 50 मदरसों पूर्णतः असंचालित पाए गए।
मदरसों के नामांकन में त्रुटियां पाई गई।
भवनों का अभाव
गलत समग्र आईडी का उपयोग किया गया।

दरअसल, सरकार मध्य प्रदेश में संचालित सभी सरकारी-प्राइवेट शिक्षण संस्थानों और मदरसों की जांच कर रही है। सरकार ने विभाग से कहा कि जिन संस्थाओं को अनुदान दिया जा रहा है वह क्या काम कर रही है इसकी जांच की जाए, जिसके बाद विभाग हरकत में है।
Source: https://www.indiatv.in/education/mohan- ... 30-1063892

Re: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार का मदरसों पर बड़ा एक्शन, 56 की रद्द कर दी मान्यता; जानें कारण

Posted: Thu Dec 05, 2024 9:08 pm
by Sonal singh
भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही मध्य प्रदेश में मोहन यादव ने कई कड़े फैसले लिए हैं जैसे कि मदरसों का बड़ा एक्शन 56 मद्रसे सदस्यता रद्द कर दी गई है सिर्फ पढ़ाई नहीं इस्लाम धर्म का एक जुट होकर प्रचार किया जाता है और मौलवी साहब बच्चों को वह शिक्षा देते हैं जिससे भारतीय मुस्लिम युवा पीढ़ी पर काफी गन्दा असर पड़ता है मेरे विचार में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में जो आदेश जारी किया है वह काफी तारीफ है ऐसे ही मद्रासोनों के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाने चाहिए।