दिल्ली की घटना के बाद नींद से जागा इस राज्य का यह जिला प्रशासन, 13 कोचिंग संस्थानों को किया सील

भारत से संबंधित खबरें यहां पोस्ट करें। डिस्कशन में मर्यादित भाषा अपेक्षित है।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1648
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

दिल्ली की घटना के बाद नींद से जागा इस राज्य का यह जिला प्रशासन, 13 कोचिंग संस्थानों को किया सील

Post by Realrider »

दिल्ली के राजेंद्र नगर घटना के बाद देश भर के राज्य व जिला प्रशासन सतर्क हो गए हैं। खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है, प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग संस्थानों को सुरक्षा इंतजामों के कथित अभाव के चलते मंगलवार को सील कर दिया है। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से यूपीएससी परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद इंदौर के कोचिंग संस्थानों की जांच शुरू की गई है।

13 संस्थान किए गए सील
सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घनश्याम धनगर ने इस मामले बताया, "हमने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 13 ऐसे कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है जो बेसमेंट में चल रहे थे। इन सील किए गए संस्थानों में कोचिंग और लाइब्रेरी शामिल हैं।" उन्होंने बताया कि सील किए गए अधिकतर कोचिंग संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। धनगर ने आगे बताया,"इनमें से 4 संस्थान तो ऐसे थे जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी थी। जो छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है।"

जल्द जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी
उन्होंने आगे कहा कि उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना चलाए जा रहे कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश के साथ जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। वहीं, शहर के एक लाइब्रेरी को सील किए जाने के दौरान सिविल सेवा अभ्यर्थी शुभम ने कहा,"दिल्ली की घटना में 3 उम्मीदवारों की मौत के बाद ही सरकार क्यों जागी? यह रवैया सरकार की लापरवाही दिखाता है। अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों का नियमित निरीक्षण करना चाहिए।"

क्या हुआ था दिल्ली में?
गौरतलब है कि दिल्ली के ‘ओल्ड’ राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के 3 अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी।
Source: https://www.indiatv.in/education/indore ... 30-1063908
Post Reply

Return to “राष्ट्रीय खबरें”