Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 31-1064023जुलाई की शुरुआत में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन्स के बीच ऐश्वर्या राय चर्चा में आ गईं। अंबानी फैमिली की पार्टी में उनकी एंट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा। पूरा बच्चन परिवार एक साथ शादी में पहुंचा था, लेकिन ऐश्वर्या राय अकेले ही अपनी बेटी आराध्या को लिए पहुंचीं। इसके बाद ही कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। एक ओर ये मामला तूल पकड़ा वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन ने एक तलाक से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लाइक कर दिया। इसके बाद ही तनाव की अफवाहों को और हवा मिल गई। वैसे इस शादी फंक्शन के बाद ही ऐश्वर्या और आराध्या को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों फंक्शन में शामिल होने के बाद ही अमेरिका के लिए रवाना हो गई थीं। अब इस ट्रिप से ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई है और इसके उनकी फैन ने साझा किया है, जिससे उन्होंने खास मुलाकात की है।
अमेरिका में हैं ऐश्वर्या राय
जेरी रेयना नामक एक अमेरिकी अभिनेत्री ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के साथ दो तस्वीरें साझा कीं। इनमें से एक हाल ही की न्यूयॉर्क में उनकी मुलाकात की है और दूसरी कई साल पहले की। ऐश्वर्या ने नई सेल्फी में लाल और काले रंग का आउटफिट पहना हुआ है। अपने कैप्शन में जेरी ने अभिनेत्री की दयालुता की प्रशंसा की और अपनी पिछली मुलाकात को याद किया। उन्होंने लिखा, 'एक ही जीवनकाल में अपने आदर्श से दो बार मिलना ग्रिड में एक स्थान हासिल करने जैसा है। मुझे मेरे सबसे बेकाबू रूप में देखने के लिए स्वाइप करें... ऐश (ऐश्वर्या), हमेशा मेरे प्रति इतनी दयालु होने के लिए धन्यवाद। जब मैंने आपको मेरे जीवन में आपके प्रभाव के बारे में बताया तो आपने बहुत ध्यान से सुना। इसके लिए आपको धन्यवाद देना हमेशा मेरा सपना था। मैं आपके लिए इस दुनिया की सारी खुशियां और आनंद की कामना करती हूं।'
लोगों का रिएक्शन
सामने आई हालिया तस्वीर में ऐश्वर्या अकेले ही नजर आईं। इनमें उनके साथ हमेशा नजर आने वाली उनकी बेटी आराध्या बच्चन मौजूद नहीं थीं। इस तस्वीर को देखने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने जेरी की पोस्ट पर टिप्पणी की, 'सच तो यह है कि वह NY (न्यूयॉर्क) में है और आप उनसे यूं ही मिल पा रही हैं। आपकी तस्वीर देखकर मेरी आंखें भर आईं। उनके साथ फिर से मिलने पर बधाई!! मुझे याद है कि आप पहली बार उनसे कब मिली थी और अब आप देखिए आप दोनों बेस्टी की तरह दिख रही हैं। आपके लिए बहुत खुश हूं।' एक और यूजर ने और अधिक जानकारी चाहते हुए पूछा, 'क्या अवसर है? आप लोग किस इवेंट में मिले थे? बस उत्सुक हूं...' एक कमेंट में यह भी लिखा था, 'मैंने सुना है कि वह (ऐश्वर्या) वास्तव में बहुत अच्छी और प्यारी हैं।'
इस तरह शुरू हुईं तनाव की खबरें
बता दें, बीते एक साल में कई बार बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय के बीच तनाव की खबरें सामने आईं। कई मौकों पर ऐश्वर्या राय अकेले ही बेटी के साथ नजर आईं, जिससे ये सवाल खड़े हुए। बीते साल पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय और नव्या नवेली नंदा एक साथ वॉक करने पहुंची थीं। इस दौरान जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने नव्या को चियर अप किया लेकिन ऐश्वर्या के साथ सिर्फ आराध्या ही नजर आईं। इसके बाद से ही लगातार ऐसी बातें हो रही हैं और अब अफवाहें हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक के बीच भी चीजें ठीक नहीं हैं।
अभिषेक से अनबन की अफवाहों के बीच अमेरिका पहुंचीं ऐश्वर्या राय, आराध्या नहीं दिखीं साथ, वायरल हुई तस्वीर
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
अभिषेक से अनबन की अफवाहों के बीच अमेरिका पहुंचीं ऐश्वर्या राय, आराध्या नहीं दिखीं साथ, वायरल हुई तस्वीर
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: अभिषेक से अनबन की अफवाहों के बीच अमेरिका पहुंचीं ऐश्वर्या राय, आराध्या नहीं दिखीं साथ, वायरल हुई तस्वीर
डेडपूल एंड बलब्रीन के रीलीस् होने के बाद यह बहुत फेमस हुई। इस फिल्म मे टैक्सी ड्राइवर की भूमिका अदा करने बाले भारतीय करण सोनी नज़र आये है। करण सोनी अपनी अगली आने बाली फिल्म में रणवीर सिंह को विलेन बनाना चाहते है।