अमेरिका के करीब इस देश में गृह युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति चुनाव धांधली का आरोप, बाइडेन हुए एक्टिव

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
Posts: 1505
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

अमेरिका के करीब इस देश में गृह युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति चुनाव धांधली का आरोप, बाइडेन हुए एक्टिव

Post by LinkBlogs »

दक्षिण अमेरिका के देश वेनेजुएला में प्रदर्शन और हिंसा का दौर शुरू हो चुका है। दरअसल, हाल ही में वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए हैं जिसमें फिर से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की जीत हुई है। हालांकि, इस चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं जिसके बाद प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोलस मादुरो के खिलाफ इस प्रदर्शन में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। माना जा रहा है कि वेनेजुएला में ये प्रदर्शन गृह युद्ध का रूप भी ले सकते हैं।

क्या हैं विपक्ष के आरोप?
दरअसल, बीते 28 जुलाई को वेनेजुएला में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ था। इस चुनाव से पहले ज्यादातर सर्वे में विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को आसानी से जीतता हुआ बताया जा रहा था। हालांकि, जब परिणाम आए तो ये सर्व के ठीक उलट था। इसके बाद से वेनेजुएला के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। विपक्ष ने राष्ट्रपति मादुरो की जीत को मानने से इनकार कर दिया है साथ ही आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने धांधली की है।

बाइडेन ने क्या कहा?
वेनेजुएला में बढ़ रहे असंतोष को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी एक्टिव हो गए हैं। जो बाइडेन और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने वेनेजुएला सरकार से राष्ट्रपति चुनाव का मतदान डेटा जारी करने की अपील की है। दोनों नेताओं ने कहा कि चुनावी अधिकारियों को विस्तृत मतदान डेटा को तत्काल जारी करना चाहिए।

तीसरी बार चुने गए मादुरो
वेनेजुएला में चुनावी अधिकारियों चुनाव परिणाम में निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किए जाने के बाद से आलोचना हो रही है। आपको बता दें कि निकोलस मादुरौ लगातार तीसरी बार वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुने गए हैं। हालांकि, विपक्षी दल ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए नतीजों को खारिज कर दिया है।
Source: https://www.indiatv.in/world/us/huge-pr ... 31-1064006
ritka.sharma
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: अमेरिका के करीब इस देश में गृह युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति चुनाव धांधली का आरोप, बाइडेन हुए एक्टिव

Post by ritka.sharma »

साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने अपने फैन को एरपोर्ट में उनके मिलते समय धका दिया। लोगों ने इस बात पर चिरंजीवी को इंसानियत का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया । हालाँकि इसके पीछे का सच किसी को नहीं पता फिर भी लोगो ने इस को गलत नज़रिए से देखा तथा वायरल कर दिया।
manish.bryan
Posts: 918
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: अमेरिका के करीब इस देश में गृह युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति चुनाव धांधली का आरोप, बाइडेन हुए एक्टिव

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Sat Oct 05, 2024 6:59 pm साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी ने अपने फैन को एरपोर्ट में उनके मिलते समय धका दिया। लोगों ने इस बात पर चिरंजीवी को इंसानियत का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया । हालाँकि इसके पीछे का सच किसी को नहीं पता फिर भी लोगो ने इस को गलत नज़रिए से देखा तथा वायरल कर दिया।
यह सब एक खबर मंत्र ही होता है जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है फिलहाल बाय द सरकार जा चुकी है और डोनाल्ड जेट पंप वापस अमेरिका के बागडोर संभाल चुके हैं हालांकि अमेरिका में छुटपुट घटनाएं अनियंत्रित तौर से बढ़ती जा रही है जिस पर लगाम लगाने के लिए वहां की प्रशासन और पुलिस निकाय काफी समय से कम कर रहे हैं लेकिन कुछ मानसिक विकसित लोगों के द्वारा की जाने वाली हिंसा अमेरिका में आम चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

मेक्सिको से होने वाले घुसपैठ को अभी तक रुक नहीं जा चुका है और अमेरिका में गैर वीजा के तौर पर रह रहे हैं इन लोगों से देश को काफी खतरा भी है हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसी इन सब बातों पर भरपूर निगाह बनाए रखती है लेकिन फिर भी जो अवैध रूप से रह रहा है उसे पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
johny888
Posts: 331
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: अमेरिका के करीब इस देश में गृह युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति चुनाव धांधली का आरोप, बाइडेन हुए एक्टिव

Post by johny888 »

अक्सर ये देखा गया है की किसी भी चुनाव के बाद थोड़ी बहुत तो उठा पठक तो देखने को मिलती है मगर कभी किसी भी सिस्टम को ब्लेम करने से पहले जनता को सोचना चाइये और संयम से काम लेना चाहिए. ये सब जो होता है वो विपक्ष की वजह से होता है तो जनता को अपना दिमाग लगा कर कोई कदम उठाना चाहिए.
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”