Page 1 of 1

दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी में दिखाए तेवर, ओलंपिक के राउंड 16 में की एंट्री

Posted: Thu Aug 01, 2024 6:27 am
by Realrider
Deepika Kumari Paris Olympics 2024: भारत की स्टार तीरंदाजों में शुमार दीपिका कुमार ने भी आज पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया। लगातार बैक टू बैक दो मैच जीतकर सीधे राउंड 16 में सीधे एंट्री कर ली है। अब दीपिका कुमारी इस साल के ओलंपिक में एक और मेडल जीतने के करीब पहुंच रही हैं। हालांकि यहां से भी उन्हें कुछ मुकाबले अपने पक्ष में करने होंगे। अब दीपिका कुमारी 3 अगस्त को एक बार फिर आर्चरी के लिए मैदान में उतरेंगी।

पहले एस्तोनिया की रीना परनाट को हराया
भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पहले राउंड 64 में एस्तोनिया की रीना परनाट को शूटआफ में 6.5 से हराकर अंतिम 32 में प्रवेश किया। कुछ दिन पहले ही भारतीय महिला तीरंदाजों की टीम क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हार गई थी, जिसमें दीपिका के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी। दीपिका पहले राउंड में आज के मुकाबले में पहला सेट जीतने में कामयाब रही, लेकिन दूसरा हार गई। तीसरे में स्कोर बराबर था, जबकि चौथा हार गई, इसके बाद उन्होंने पांचवें में अपने विरोधी खिलाड़ी की बराबरी कर ली। पांचवें राउंड में उन्होंने तीनों निशाने बिल्कुल सटीक मारे और बराबरी करने में कामयाब रहीं। इसके बाद रिजल्ट के लिए शूटआफ का सहारा लेना पड़ा। शूटआफ में दीपिका कुमारी ने नौ और विरोधी ने आठ का स्कोर किया। इसी के साथ उन्होंने राउंड 32 में एंट्री कर ली।

नीदरलैंड्स की रोफेन क्विंटी को हराया
राउंड 32 में उनका अगला मुकाबला कुछ ही देर बाद शुरू हो गया। यहां उन्हें नीदरलैंड्स की रोफेन क्विंटी का सामना करना पड़ा। उम्मीद की जा रही थी कि ये मुकाबला कड़ा होगा। लेकिन दीपिका ने इसे करीब करीब एकतरफा कर दिया। यहां दीपिका ने पहला राउंड अपने नाम कर लिया। हालांकि दूसरे में उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लगा कि मामला गंभीर हो सकता है, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने वापसी की। इसके बाद चौथा राउंड भी उन्होंने बड़े आराम से जीत लिया। इस तरह से 6.2 के स्कोर के साथ उन्होंने मुकाबला अपने नाम किया और इसके बाद सीधे राउंड 16 में एंट्री कर ली है।

दीपिका कुमारी खेल रही हैं अपना चौथा ओलंपिक
दीपिका कुमारी का तीरंदाजी में भारत में बड़ा नाम जाना जाता है। वे इस बार अपना चौथा ओलंपिक खेल रही हैं। इससे पहले जब उन्होंने तीन ओलंपिक खेले हैं, तब इस उम्मीद के साथ आई थी कि मेडल लेकर ही लौटेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि इस बार वे जिस तरह का प्रदर्शन कर रहीं हैं। उससे लगता है कि लंबे समय से जो नहीं हो पाया, वो इस बार हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और मुकाबले खेलने हैं, इसके बाद मेडल की तगड़ी दावेदार हो जाएंगी। देखना होगा कि आगे दीपिका का कैसा प्रदर्शन रहता है।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 31-1064096