सात्विक-चिराग का क्वार्टर फाइनल में इनसे मुकाबला, अपने ग्रुप में टॉप पर रही है भारतीय जोड़ी

ओलंपिक्स से संबंधित डिस्कशन यहां करें।
Post Reply
Realrider
Posts: 1272
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

सात्विक-चिराग का क्वार्टर फाइनल में इनसे मुकाबला, अपने ग्रुप में टॉप पर रही है भारतीय जोड़ी

Post by Realrider »

Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय जोड़ी ने ग्रुप-सी में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। अब बैडमिंटन के डबल्स में ये दोनों प्लेयर्स टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की चुनौती का सामना करेंगे। सात्विक-चिराग के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई जोड़ी से सामना
मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक जोड़ी ग्रुप ए में चीन की विश्व नंबर एक लियांग वेई केंग और वांग चांग के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। चिया और सोह का एक समय सात्विक और चिराग के खिलाफ 8-0 का जबरदस्त रिकॉर्ड था, लेकिन भारत जोड़ी ने पिछले तीनों मैचों को जीतकर अपने रिकॉर्ड में सुधार किया।

मेडल जीतने के हैं प्रबल दावेदार
भारतीय जोड़ी अगर क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीतने में सफल रही तो उसके सामने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त लियांग एवं वांग की जोड़ी और इंडोनेशिया के फजर अल्फियान एवं मुहम्मद रियान अर्दियांतो के बीच खेले जाने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगी। जिस तरह की फॉर्म में सात्विक-चिराग चल रहे हैं। उससे उनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला आसान लग रहा है। भारतीय जोड़ी मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है।

थॉमस कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा
सात्विक और चिराग पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारत के लिए वह थॉमस कप जीतने वाली विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत को थॉमस दिलाने में अहम योगदान दिया था। ये दोनों खिलाड़ी अपना दिन होने पर किसी भी विरोधी प्लेयर को धूल चटा सकते हैं। सात्विक अपने बैक-कोर्ट गेम के लिए जाने जाते हैं, तो दूसरी तरफ चिराग गेम को अच्छी तरह से संभालते हैं। दोनों के पास कभी हार ना मानने वाला जज्बा है, जो उन्हें मुश्किल परिस्थियों से निकाल लेता है।
Source: https://www.indiatv.in/sports/other-spo ... 31-1064191
Post Reply

Return to “ओलंपिक्स”