काफी दिक्कतें झेलने के बाद 'पंचायत' के 'बनराकस' की पलटी किस्मत, घर के मालिक बने एक्टर

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
Realrider
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1542
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

काफी दिक्कतें झेलने के बाद 'पंचायत' के 'बनराकस' की पलटी किस्मत, घर के मालिक बने एक्टर

Post by Realrider »

'पंचायत' सीरिज ने लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बनाई है। शो के हर एक किरदार को काफी पसंद किया गया है। वहीं इस शो में बनराकस का किरदार निभाकर दुर्गेश कुमार ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। वैसे तो दुर्गेश कुमार पंचायत से पहले भी कई शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘पंचायत’ सीरीज ने ही दिलाई है। इस शो से वो रातों-रात फेमस हो गए। वहीं एक्टर की ये मेहनत अब उनकी जिंदगी में खुशियां लेकर आी है। सालों की मेहनत के बाद दुर्गेश कुमार ने मुंबई में अपना खुद का आशियाना ले लिया है। एक्टर ने खुद ये गुड न्यूज अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है साथ ही एक खास नोट भी लिखा है।

दुर्गेश ने मुंबई में खरीदा अपना घर
दुर्गेश कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर की चाबी की झलक दिखाई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अपना घर मुंबई में…शुक्रिया बाबू हरेकृष्णा चौधरी आशीर्वाद के लिए।’ दुर्गेश कुमार के इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें नए घर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।



दुर्गेश ने काफी स्ट्रगल किया
बता दें कि दुर्गेश कुमार बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं, उनके लिए मुंबई जैसे शहर में घर खरीदना बिल्कुल आसान नहीं था। कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में दुर्गेश कुमार ने अपने संघर्ष के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि- 'मुंबई आने के बाद उन्होंने 'हाईवे' और 'सुल्तान' जैसी मूवीज में छोटे-मोटे रोले किए।लेकिन इससे उनकी जिंदगी की जरुरतें पूरी नहीं हो रही थीं। उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया थि कि उन्हें घर चलाने के लिए मजबूरी में सॉफ्ट पोर्न मूवी में काम करना पड़ा। लेकिन पंचायत ने उनकी किस्मत पलट दी। अब दुर्गेश कुमार के पास मुबंई में अपना खुद का घर खरीद लिया है। इस खबर से उनके फैंस भी काफी खुश हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 31-1064173
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: काफी दिक्कतें झेलने के बाद 'पंचायत' के 'बनराकस' की पलटी किस्मत, घर के मालिक बने एक्टर

Post by ritka.sharma »

दुर्गेश कुमार टी वी शो के जाने माने एक्टर में से एक है। उन्होंने काफी शो मे काम किया है परंतु उन्हे असली पहचान पंचायत सीरी़ज ने ही दलाई है। उनके किरदार और परफॉरमन्स से लोगों के दिल पे राज किया है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: काफी दिक्कतें झेलने के बाद 'पंचायत' के 'बनराकस' की पलटी किस्मत, घर के मालिक बने एक्टर

Post by manish.bryan »

दरभंगा के रहने वाले दुर्गेश कुमार निहाली में अपना नया फ्लैट खरीद लिया है जिसकी चाबियां वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने प्रश्न को के बीच में रखा है जिसकी हर किसी ने उन्हें बधाई देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।

बांद्रा काश रोल के लिए मशहूर हुए पंचायत वेब सीरीज से दुर्गेश कुमार ने मुंबई में जिस तरह अपना घर कर लिया है या वाकई उनके लिए एक सपना से काम नहीं है क्योंकि मुंबई जैसे शहरों में एक घर बनाना एक बहुत बड़ी चुनौती का विषय होता है।

पंचायत वेब सीरीज में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है और यही पंचायत वेब सीरीज के एक सामान्य सी स्टोरी जो गांव की इर्द-गिर्द घूमती है और एक पंचायत को लेकर बनी गई है यह सिर्फ उम्दा अभिनय के बदौलत ही इस वेब सीरीज को पहले और दूसरे श्रृंखला में अभूतपुर प्रशंसा की प्राप्त हुई है।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”