Page 1 of 1

IPL 2025: बीसीसीआई मीटिंग में शाहरुख खान और नेस वाडिया आपस में भिड़े, जानिए किस बात पर हुई दोनों की बहस

Posted: Thu Aug 01, 2024 6:58 am
by Realrider
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बुधवार को मुंबई में आईपीएल मालिकों के साथ एक बैठक हुई. यह बैठक IPL 2025 से पहले लीग की सभी 10 फ्रैंचाइजियों के साथ हुई, जिसमें रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर जैसे नियम पर चर्चा की गई. बैठक में राइट टू मैच कॉर्ड ऑप्शन पर भी बातचीत हुई.

हालांकि मेगा ऑक्शन को लेकर फ्रैंचाइजियों के बीच अलग-अलग विचार देखने को मिले. यहां तक कि मेगा ऑक्शन होना चाहिए या नहीं? इसे लेकर आईपीएल के दो टीम मालिक- शाहरुख खान और नेस वाडिया आपस में भिड़ गए. शाहरुख, कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं जबकि नेस वाडिया पंजाब किंग्स के सह-मालिक हैं.

मीडिया में जारी रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की मीटिंग में दोनों के बीच रिटेंशन को लेकर तीखी बहस हो गई क्य़ोंकि शाहरुख रिटेंशन की संख्या को बढ़ाने पक्ष में थे जबकि वाडिया इसके खिलाफ थे. दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग में अभी तक केवल 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम है, जिसमें 2 से ज्यादा विदेशी और 3 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकते. लेकिन 17वें सीजन होने के बाद फ्रेंचाइजी मांग की थी कि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जाए.

क्यों हुई शाहरुख-वाडिया में भिड़ंत

बैठक में बीसीसीआई अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अलावा फ्रेंचाइजियों के मालिक शामिल थे. इस दौरान कई फ्रेंचाइजी मालिक रिटेंशन की संख्या बढाने के पक्ष में दिखे, जिसमें कोलकाता के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शामिल थे. लेकिन पंजाब किंग्स के मालिक ने इसका विरोध किया. इसके बाद नेस वाडिया की शाहरुख के साथ बहस हो गई. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि रिटेंशन को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेती है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/cricke ... t-7129869/