Paris Olympics 2024 Medal Telly: ओलंपिक 2024 में इस वक्त रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं। खिलाड़ी अपने देश के लिए मेडल जीतने के लिए जीजान लगाए हुए हैं। इस बीच अब तक पांच दिन के खेल हो चुके हैं और खिलाड़ी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। ओलंपिक वो खेले हैं, जिसमें एक एक मेडल काफी ज्यादा अहम होता है। इसलिए खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार रहते हैं। इस बीच बात अगर मेडल टैली की करें तो इसमें भी लगातार बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। चलिए जरा जानते हैं कि चार दिन बाद पेरिस में खेले जा रहे ओलंपिक की पदक तालिका कैसी है।
चीन मेडल टैली में नंबर एक पर पहुंचा
पेरिस ओलंपिक में इस वक्त मेडल की जंग चल रही है। अभी की बात करें तो चीन ने पदक तालिका में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। चीन ने अब तक 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। इस तरह से उसके पास कुल 19 मेडल हो गए हैं। वहीं मेजबान फ्रांस के पास मेडल को चीन से ज्यादा हैं, लेकिन गोल्ड कम हैं। फ्रांस ने अब तक 8 गोल्ड, 10 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। उसके पास कुल मिलाकर 26 मेडल अब तक आ चुके हैं। जापान अभी कुछ ही दिन पहले तक नंबर एक पर था, लेकिन अब उसे तीसरे नंबर पर आना पड़ा है। जापान ने 8 गोल्ड, तीन सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज जीते हैं। इस तरह से कुल 15 मेडल लेकर जापान मेडल टैली में नबर 3 पर कब्जा जमाए हुए है।
ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन का भी शानदार प्रदर्शन
टॉप 3 टीमों के बाद अगर आगे की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया नंबर 4 पर आ गया है। उसने 7 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अब तक जीतकर अपने मेडल की संख्या 16 कर ली है। ग्रेट ब्रिटेन ने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कुल 17 मेडल अपने नाम किए हैं। कोरिया इस वक्त छठे नंबर पर है। उसने 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
भारत अभी पदक तालिका में 39वें नंबर पर
अब जरा भारत के बारे में भी जान लीजिए। भारत ने अब तक दो मेडल जीतने में सफलता हासिल की है। ये दोनों मेडल शूटिंग में आए हैं। भारत इस वक्त पदक तालिका में 39वें नंबर पर चल रहा है। हालांकि भारतीय खिलाड़ी इस वक्त बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में आने वक्त में कुछ और मेडल आ सकते हैं, अभी तो इसकी संभावना काफी प्रबल दिखाई पड़ती है। भारत का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में था, जब भारत ने कुल 7 मेडल जीते थे। लेकिन अब इससे भी बेहतर करना है और कोशिश होनी चाहिए कि भारत कम से कम 10 मेडल जीते, जो अभी संभवन भी नजर आता है। आने वाले दिनों में क्या होता है, ये देखना दिलचस्प होगा।