Page 1 of 1

तलाक के बाद करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद पति से अलग होने पर छलका दर्द

Posted: Fri Aug 02, 2024 8:04 am
by Realrider
रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक समय में ऐसा भी रहा है जब रश्मि सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री हुआ करती थीं। रश्मि ने कई सीरियल, म्यूज़िक वीडियो और शो में काम किया है। उन्होंने नेम फेम बिग बॉस के 13वें सीजन से मिली थी। इस शो में उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थीं। रश्मि देसाई को पर्सनल लाइफ में ही नहीं बल्कि प्रोफेशनली लाइफ में भी बहुत संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने तलाक के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में खुलासा किया है।

तलाक के बाद करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं एक्ट्रेस
पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट के दौरान, रश्मि देसाई ने पुरानी बातों को याद करते हुए उस समय के बारे में बात की जब उनके पास पैसे नहीं थे और वह दिन में एक बार खाना खाने के लिए भी संघर्ष कर रही थीं। अभिनेत्री ने दर्द भरा किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, 'यह 2017 की बात है जो मेरी लाइफ का एक डार्क फेज था।' पति से अलग होने के बाद वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गई थीं और उन पर करोड़ों का कर्ज था, जिसका उन पर बहुत बुरा असर हुआ।

न घर था न खाने को पैसे
एक्ट्रेस रश्मि ने आगे कहा कि वह इस बात को लेकर बेहद हैरान थीं कि क्या करें और कर्ज कैसे चुकाएं, लेकिन बाद में उन्हें सीरियल 'दिल से दिल तक' मिल गया। हालांकि, संघर्ष से सफलता तक का ये सफर भी बहुत खूबसूरत था। बाद में, उन्होंने 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लेने का फैसला किया। इसी इंटरव्यू में रश्मि ने बताया कि वो चार दिन तक सड़क पर रहीं और 20 रुपये का खाना खाया। रश्मि ने बताया कि खाना रिक्शा वालों के लिए पैकेट में आता था, जिसमें चावल, दाल और 2 रोटियां होती थीं और खाने में अक्सर कंकर भी होता था। उन्होंने बताया कि उस समय उनका सारा सामान उनके मैनेजर के घर में था।

रश्मि देसाई की टूटी हुई शादी
बता दें कि रश्मि की शादी नंदीश सिंह संधू से हुई थी। शादी के तीन साल बाद ही दोनों अलग हो गए। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने बताया था कि वह अपनी पहली शादी टूटने के बाद से पूरी तरह परेशान हो गई थीं और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि ये शादी करने का फैसला उनकी सबसे बड़ी गलती थी। 'बिग बॉस 13' के घर में रश्मि एक बिजनेसमैन अरहान खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन वह रिश्ता भी कुछ समय बाद खत्म हो गया।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/tv ... 01-1064331

Re: तलाक के बाद करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद पति से अलग होने पर छलका दर्द

Posted: Tue Oct 08, 2024 4:21 pm
by ritka.sharma
टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रश्मि देसाई है। एक समय ऐसा भी रहा है जब देसाई सबसे ज्यादा फीस लेने बाली अभिनेत्री थी। तलाक़ के बाद करोड़ो के कर्ज़ में डूब गयी थी एक्ट्रेस। देसाई जी ने बताया एक समय ऐसा था जब मेरे पास रहने को घर और खाने को पैसे नहीं थे।

Re: तलाक के बाद करोड़ों के कर्ज में डूब गई थीं एक्ट्रेस, सालों बाद पति से अलग होने पर छलका दर्द

Posted: Fri Oct 11, 2024 2:36 pm
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Tue Oct 08, 2024 4:21 pm टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रश्मि देसाई है। एक समय ऐसा भी रहा है जब देसाई सबसे ज्यादा फीस लेने बाली अभिनेत्री थी। तलाक़ के बाद करोड़ो के कर्ज़ में डूब गयी थी एक्ट्रेस। देसाई जी ने बताया एक समय ऐसा था जब मेरे पास रहने को घर और खाने को पैसे नहीं थे।
दसवीं देसाई निसंदेह टेलीविजन जगत की मशहूर हस्तियों में शामिल है जिन्होंने टीवी के इतिहास में नए कीर्तिमान रचते हुए अपना एक खास मुकाम हासिल किया था।

अपने अच्छे अभिनय के दम पर वह टीवी जगत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री में भी बन गई थी लेकिन बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षा कभी-कभी इंसान को ले डूबती है और शायद रश्मि देसाई बहुत सारे लोन में किसी के कारण फस गई थी जो निश्चित तौर पर जल्द ही स्वयं उस ऊपर भी जाएगी।