Page 1 of 1

बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Posted: Fri Aug 02, 2024 8:06 am
by Realrider
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खींचा। जुलाई की शुरुआत में हुए धमाकेदार जश्न में पूरा अंबानी परिवार व्यस्त नजर आया। अंबानी परिवार की क्लोज बॉन्ड शादी में देखने को मिली। हर सदस्य अनंत और राधिका का हर मोमेंट स्पेशल बनाता नजर आया। शादी के फंक्शन खत्म होने के ठीक बाद पेरिस में अंबानी फैमिली का जलवा देखने को मिल रहा है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की सदस्य हैं, इसी वजह से वो पूरे परिवार के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंची हैं। इस दौरान एक-एक कर के अंबानी फैमिली के वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें अंबानी फैमिली की अटूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।

नीता अंबानी ने लुटाया बच्चों पर प्यार
सामने आए इस प्यारे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी अपने पति मुकेश अंबानी के साथ एक बिल्डिंग से बाहर आती हैं। इस दौरान उन्हें सी-ऑफ करने के लिए लाडले बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका मर्चेंट गेट पर ही खड़े नजर आते हैं। नीता बाहर आते ही बेटे को प्यार से गले लगाकर गाल पर किस करती हैं और फिर अपनी बहू राधिका को भी उतने ही प्यार से गले लगाती हैं और खूब प्यार लुटाती हैं। गाड़ी तक नीता को अनंत और राधिका छोड़ने जाते हैं और इस दौरान भी नीता हाथ वेव कर के बाए कहती हैं और फिर गाड़ी में बैठ जाती हैं। इस वीडियो में नीता अंबानी की ममता और बच्चों के लिए अटूट प्यार देखने को मिल रहा है। बच्चों का भी खास लगाव मां के प्रति दिखा है। ये वीडियो अंबानी फैमिली की क्लोज बॉन्ड की झलक पेश कर रहा है।

यहां देखें वीडियो



स्टाइलिश अंदाज में नजर आए सभी
वीडियो में नजर आ रहे चारों अंबानी फैमिली मेंबर्स के लुक पर नजर डालें तो नीता अंबानी ने बैगिनी रंग का कॉर्ड सेट कैरी किया है। इसके अलावा अनंत अंबानी ने फ्लोरल शर्ट कैरी की है। ये वही शर्ट है जो उन्होंने जामनगर में प्री-वेडिंग के दौरान कैरी की थी। वहीं राधिका मर्चेंट ने मल्टी कलर की मैक्सी ड्रेस कैरी की हैं। वहीं मुकेश अंबानी ब्लैक कल के कॉर्ड सेट में नजर आ रहे हैं।

शादी के बाद पेरिस पहुंचा अंबानी परिवार
बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शादी की थी। शादी का फंक्शन कई दिनों तक चला। इसके ठीक बाद कपल जामनगर रवाना हो गया। ठीक इसके कुछ दिनों बाद ही पेरिस ओलंपिक का आगाज हुआ और तब से अनंत-राधिका के साथ ईशा अंबानी, आनंद पीरामल और मुकेश अंबानी पेरिस में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 01-1064219

Re: बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Posted: Tue Oct 08, 2024 4:19 pm
by ritka.sharma
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खिंचा। शादी के बाद पुरा अंबानी परिवार पेरिस गया। जुलाई में हुए धमाकेदार जशन मे पुरा अंबानी परिवार व्यस्त रहा।

Re: बेटे अनंत और छोटी बहू राधिका पर नीता अंबानी ने इस कदर लुटाया प्यार, पेरिस में दिखा अंबानी फैमिली का अल्टीमेट बॉन्ड

Posted: Fri Oct 11, 2024 2:40 pm
by manish.bryan
ritka.sharma wrote: Tue Oct 08, 2024 4:19 pm मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी ने हर किसी का ध्यान खिंचा। शादी के बाद पुरा अंबानी परिवार पेरिस गया। जुलाई में हुए धमाकेदार जशन मे पुरा अंबानी परिवार व्यस्त रहा।
नीता अंबानी कैमरे के सामने जिस तरह से अपने बच्चों को और अपनी पुत्रवधू को प्यार लुटाते हुए इस वीडियो में दिख रही हैं इससे साफ जाहिर होता है कि वास्तविक जिंदगी में शायरी ने इन बच्चों को प्यार देने का फुर्सत ना हो।

नीता अंबानी वैसे भी एक प्रैक्टिकल गुड़िया लगते हैं जो कैमरे के सामने एक अच्छे अभिनेत्री के तौर पर समाज में अंबानी परिवार का नाम प्रतिष्ठित रखने से कभी बाज नहीं आती हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के पेरिस मैं शादी की खुशियां मनाने पहुंचे तो नीता अंबानी और मुकेश अंबानी और पीछे-पीछे कैमरामैन भी उनके पीछे चल पड़े। फोटोशूट आउट करके नीता अंबानी और मुकेश अंबानी निश्चित तौर पर भारत वापस आ गए होंगे और अपने बिजनेस पर ध्यान दे रहे होंगे और यह दोनों कपल अभी पेरिस में कुछ और दिन छुट्टियां मानना चाहेंगे।

और हो भी क्यों ना 5000 करोड़ के आर्थिक पैकेज वाली शादी को कौन भूल पाएगा। मैंने इसको जोड़ा था और 140 करोड़ भारतवासियों में अगर बराबर बढ़ दिया जाए तो क्या हो जाए यह हम सभी समझ सकते हैं। 😘😘