Ulajh Twitter Reivew: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को मिले पूरे नंबर, ट्विटर पर दर्शक बता रहे 'ब्लॉकबस्टर'

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1548
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

Ulajh Twitter Reivew: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को मिले पूरे नंबर, ट्विटर पर दर्शक बता रहे 'ब्लॉकबस्टर'

Post by LinkBlogs »

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और गुल्शन दैवेया (Gulshan Devaiah) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'उलझ' (Ulajh) आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। इस फिल्म में पॉलिटिक्स के साथ-साथ नेपोटिज्म को भी दिखाया गया है। फिल्म में जाह्नवी बेहद ही जबरदस्त किरदार में नजर आ रही हैं। हालांकि अब ये सवाल आता है कि क्या 'उलझ' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें आखिर ट्विटर पर 'उलझ' को कैसा रिस्पांस मिल रहा है।

'उलझ' को मिल रहा दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। ट्विटर पर फैंस इस फिल्म की भर-भरकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों को रिस्पांस को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म को दर्शक पूरे नंबर दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दिमाग को झकझोंर देने वाली फिल्म। जाह्नवी कपूर इस किरदार में चमक गई हैं। फिल्म का सधा हुआ निर्देशन और छायांकन आपको बांधे रखता है। '



उलझ की कहानी और स्टारकास्ट
सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'उलझ' में जाह्नवी कपूर भारत की सबसे यंग हाई कमिशनर का किरदार निभा रही हैं, जिसकी नियुक्ति पर लोग सवाल उठा रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हीं ये पद मिला है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुल्शन दैवेया भी लीड रोल में हैं।
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/news-g ... r-2952965/
ritka.sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 401
Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm

Re: Ulajh Twitter Reivew: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को मिले पूरे नंबर, ट्विटर पर दर्शक बता रहे 'ब्लॉकबस्टर'

Post by ritka.sharma »

जाह्नवी कपूर की एकशन मूवी उलझ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है। इसके बाद ट्वीटर में इससे रिलेटेड काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। इस मूवी में पॉलिटिक्स के साथ साथ नेपोटिसम् को भी दिखाया जा रहा है। फैंस का कहना है ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 940
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Contact:

Re: Ulajh Twitter Reivew: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' को मिले पूरे नंबर, ट्विटर पर दर्शक बता रहे 'ब्लॉकबस्टर'

Post by manish.bryan »

ritka.sharma wrote: Tue Oct 08, 2024 4:16 pm जाह्नवी कपूर की एकशन मूवी उलझ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है। इसके बाद ट्वीटर में इससे रिलेटेड काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। इस मूवी में पॉलिटिक्स के साथ साथ नेपोटिसम् को भी दिखाया जा रहा है। फैंस का कहना है ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है।
जानवी कपूर की बहु प्रतिशत फिल्म उलझ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई लेकिन इसका कलेक्शन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा हालांकि इस पर अच्छे रिव्यूज भी मिले और इसका लॉन्च ट्रेलर जरूर दर्शकों को काफी पसंद भी आया।

इस फिल्म की पटकथा जिस तरह से पॉलिटिक्स के इर्द-गिर और नेपोटिज्म के प्रदर्शन को दिखाती है ऐसे में समझ में आ रहा है कि दर्शकों को इस तरह से बनी फिल्मों की ना तो कोई अच्छी समझ है ना ही वह ऐसी सराहनीय भूमिका या अच्छी पटकथा को देखना पसंद करते हैं।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Post Reply

Return to “मनोरंजन जगत”