Page 1 of 1

Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच

Posted: Fri Aug 02, 2024 12:13 pm
by LinkBlogs
Sana Makbul is the winner of Bigg Boss OTT 3 Finale: बिग बॉस ओटीटी 3 आज दर्शकों से अलविदा लेने वाला है। मेकर्स बीते कई दिनों से बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले की तैयारी कर रहे हैं। बीते दिन से ही बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले से जुड़ी अपडेट्स सोशल मीडिया पर आ रही हैं। ऐसे में फैंस भी बिग बॉस ओटीटी 3 पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। लोग भी जानने के लिए बेकरार हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन बनने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने धमाल मचा दिया है। इस तस्वीर को शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने वाली हैं। जी हां सही सुना आपने...। इस तस्वीर में सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 के सेट पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं।

तस्वीर में सना मकबूल का अंदाज विनर वाला ही दिख रहा है। सना मकबूल का एटीट्यूड देखकर लोगों को लग रहा है कि टीवी की ये हसीना ही बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने वाली है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप गलत सोच रहे हैं। अब तक भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनी हैं या फिर नहीं...। ये तस्वीर बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के दौरान की ही है।



इस तस्वीर में सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर साफ हो गया है कि ये तस्वीर फिनाले के शुरुआत की है जब पांचों फाइनलिस्ट घर के अंदर ही थे। ऐसे में ये अंदाजा लगाना गलत होगा कि सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं। अगर आपको जानना है कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन है तो उसके लिए आपको आज रात तक का इंतजार करना ही होगा। टीवी की ऐसी ही खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...।
Source: https://www.bollywoodlife.com/hi/bigg-b ... p-2953039/

Re: Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल? जानिए वायरल हो रही तस्वीर का सच

Posted: Tue Oct 08, 2024 4:15 pm
by ritka.sharma
बिग बॉस ओ टी टी 3 का नया विजेता बना सना मकबूल। इसकी घोषणा अनिल कपूर ने शानदार अंदाज से की। सना मकबूल के जीतने पर उपस्थित सभी सितारों ने तथा बहां उपस्थित सभी दर्शकों और प्रतिभागियों ने उन्हे जीत की बधाई दी।