सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. IBPS ने PO के 4455 पदों पर भर्ती के लिए 1 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 है. इस भर्ती के तहत, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत टोटल 6 बैंकों में पीओ के पदों पर भर्ती की जाएगी.
पदों का ब्योरा
बैंक ऑफ इंडिया- 885 पद
केनरा बैंक- 750 पद
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 2000 पद
इंडियन ओवरसीज बैंक- 260 पद
पंजाब नेशनल बैंक- 200 पद
पंजाब एंड सिंध बैंक- 360 पद
IBPS PO Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification
IBPS PO Recruitment 2024 के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
बैंक में पीओ के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के हिसाब से की जाएगी.
IBPS PO Recruitment 2024 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
सभी वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किए गए हैं, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. पूरी जानकारी नीचे है-
जनरल- 850 रुपये
ओबीसी- 850 रुपये
एससी- 175 रुपये
एसटी- 175 रुपये
दिव्यांग- 175 रुपये
IBPS PO Recruitment 2024 एग्जाम कब होगा?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीओ भर्ती प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन अक्टूबर में और मेन्स का आयोजन नवंबर में होने संभावना है.
IBPS PO Recruitment 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद IBPS Po Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.