Source: https://www.india.com/hindi-news/entert ... n-7130626/Khatron Ke Khiladi 14 Asim Riaz Net Worth: टीवी के एक्टर और बिग बॉस में नजर आ चुके आसिम रियाज इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ रहे हैं और इस दौरान वो वहां पर जमकर हंगामा कर रहे हैं और शो में हर किसी से झगड़ा कर रहे हैं औऱ उन्होंने इस दौरान शो के होस्ट रोहित शेट्टी संग भी लड़ाई कर ली है. दरअसल एक टास्क के दौरान आसिम रियाज शो के होस्ट रोहित शेट्टी से उलझ पड़े थे और उन्होंने इस दौरान जो बातें कही है इस वजह से एक्टर को बाहर निकाल दिया गया है. असल में एस दौरान आसिम ने अपनेको-कंटेस्टेंट्स को कह दिया कि उनके पास अथाह पैस है और वो पैसों के लिए फैंस के लिए आए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि उनके पास क्या कुछ है.
आसिम रियाज नेटवर्थ
आसिम रियाज लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं और वो अपनी फिटनेस के लिए जानें जाते हैं और साथ ही वो कई सारे म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुके हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, आसिम की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती हैं और उनकी मासिक आय लगभग 20 लाख रुपये है, और उनकी वार्षिक आय लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. एक्टर की प्राइमरी इनकम सोर्स एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट है.
आसिम का कार कलेक्शन
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में आसिम रियाज ने कहा कि वह छह महीने में चार गाड़ियां बदलते हैं। ऐसे में हम इनकी कार कलेक्शन के बारे में बात करेंगे. 2020 में आसिम रियाज ने बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स कार के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसके अलावा आसिम के पास व्हाइट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 भी है. आसिम रियाज के कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7, महिंद्रा थार और जीप रूबिकन है.
खतरों के खिलाड़ी के लिए वसूल रहे थे मोटे पैसे
आसिम की कमाई का मुख्य जरिया मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट है और वह एक प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 14′ छोड़ने से पहले, वह सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले प्रतियोगी थे, वो प्रति सप्ताह 15-20 लाख रुपये की फीस ले रहे थे.
प्रॉपर्टी में किया है निवेश
आसिम रियाज ने देशभर में कई प्रॉपर्टीज में इन्वेस्ट किया है. बेंगलुरु में उन्होंने एक लग्जीरियस अपार्टमेंट खरीदा है. मुंबई में उनका आलीशान घर है, जहां से समुद्र काफी करीब दिखता है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में मकान भी है.
Khatron Ke Khiladi 14: 'हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं...' जानें कितना है आसिम रियाज का नेटवर्थ
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1590
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Khatron Ke Khiladi 14: 'हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं...' जानें कितना है आसिम रियाज का नेटवर्थ
-
- 400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
- Posts: 401
- Joined: Fri Aug 16, 2024 1:45 pm
Re: Khatron Ke Khiladi 14: 'हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं...' जानें कितना है आसिम रियाज का नेटवर्थ
टी वी एक्टर और बिग बॉस में नज़र आ चुके असिम रियाज़ खतरों के खिलाडी 14 में नज़र आ रहे है। वह हर 6 महीने बाद अपनी गाड़ी बदलता है। असिम रियाज़ की इस समय कुल संपति लगभग 41 करोड़ के आस पास है।